सिरसा: कृषि कानूनों को लेकर किसानों का विरोध बढ़ता जा रहा है. किसानों के इस आंदोलन को गायकों से लेकर करीब सभी वर्गों के लोगों का समर्थन मिल रहा है. इसमें पंजाबी कलाकारों का समर्थन लगातर किसानों को मिल रहा है. पंजाबी कलाकार दिल्ली बॉर्डर पर जा कर किसानों की सेवा करते भी नजर आ रहे हैं.
वहीं सिरसा पहुंचे पंजाबी फिल्म निर्माता सरदार मनमोहन सिंह ने भी किसानों का समर्थन दिया है. पंजाबी फिल्म निर्माता मनमोहन सिंह ने कहा अब ये किसान आंदोलन नहीं रह अब ये जन आंदोलन बन गया है. उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों की बात सुननी चाहिए और कृषि कानून तुरंत प्रभाव से रद्द कर देने चाहिये.
उन्होंने बताया कि ये अब किसानी आंदोलन बड़ी लहर बन गई है. मैंने अपनी जिंदगी में आज तक ऐसी लोक लहर नहीं देखी. सरकार को जितना किसानी आंदोलन को लेकर गंभीर होने चाहिए था उतना गंभीर सरकार इस आंदोलन को नही ले रही है. उन्होंने कहा कि जब किसान इन कानूनों को नहीं चाहते हैं तो सरकार जबरदस्ती लागू क्यूं कर रही है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा होते हुए दिल्ली जा रहे किसानों की हो रही खातिरदारी, जगह-जगह चल रहे लंगर