सिरसा: जिले के रोड़ी बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक (punjab national bank fire) में रविवार रात आग लग गई. बैंक से धुआं निकलता देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी. जिसके बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया जा सका.
फायर मैन राजेश ने बताया कि सूचना मिलने के बाद वो मौके पर पहुंचे. बैंक परिसर मेंं आग लगी थी. करीब आधे घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका. उन्होंंने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी. आगजनी से बैंक परिसर का फर्नीचर, कंप्यूटर और बिजली के उपकरण नष्ट हुए हैं.
![punjab national bank fire sirsa](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12283141_fire.png)
ये भी पढ़िए: मानेसर की कंपनी में लगी आग काबू, दो दर्जन से ज्यादा गाड़ियों ने करीब 7 घंटे की मशक्कत
जानकारी के मुताबिक बैंक परिसर में आग लगने से वहां रखा फर्नीचर, 10 से 12 कंप्यूटर और बिजली के उपकरण जले हैं. बैंक मेंं आगजनी की सूचना पर पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारी भी मौकेे पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि आग लगने से बैंक को नुकसान पहुंचा है लेकिन गनीमत ये रही कि हादसा रविवार के दिन हुआ. जब बैंक बंद था वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था.