सिरसा: जिला सिरसा में पानी की किल्लत से परेशान लोगों ने एक बार फिर प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया (PROTEST ON WATER SCARCITY IN SIRSA) है. सिरसा के लोग पानी की किल्लत से बेहद परेशान हैं. इसी के चलते आज सोमवार को सिरसा के लगभग सभी गांव वासियों ने गांव रंगडी में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए और प्रशासन के प्रति रोष जताया. पानी की किल्लत से परेशान लोगों ने प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन को उपायुक्त कार्यालय के घेराव की चेतावनी भी दी गई है.
अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे लोगों ने कहा कि उन्हें जब तक उन्हें सरकार पानी मुहैया नहीं करवा देती वह तब तक धरने पर बैठे (WATER PROBLEM IN SIRSA) रहेंगे. गांव वासियों का कहना है कि उन्हें सरकार की तरफ से हर बार आश्वासन तो दे दिया जाता है लेकिन जमीनी स्तर पर उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि वह इस बार किसी आश्वासन से मानने वाले नहीं है. उन्हें जब तक पानी नहीं दिया जाएगा, वह तब तक अनिश्चितकालीन धरने पर रहेंगे.
ऐसे में गुस्साए गांव वासियों ने प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन को जल्द से जल्द उन्हें पानी मुहैया करवाने की अपील की है. वहीं पानी मुहैया न करवाने पर उन्होंने प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन को उपायुक्त कार्यालय के घेराव की चेतावनी भी दी गई (INDEFINITE STRIKE IN SIRSA) है. साथ ही इस समस्या के लिए सड़कों पर उतरना पड़ा तो उससे भी गुरेज नहीं करेंगे.