सिरसा: हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सभी निजी स्कूलों से बच्चों की फीस माफ करने का अनुरोध किया था. इस अपील पर अमल करते हुए सिरसा के रानियां रोड स्थित एमडीके इंटरनैशनल स्कूल ने अपने स्कूल में पढ़ने वाले सभी छात्रों की तीन महीने की फीस माफ कर दी है. साथ ही लॉकडाउन रहने तक छात्रों को ऑनलाइन क्लास देने का भी फैसला लिया गया है.
स्कूल के चैयरमैन गोविंद कांडा ने बताया कि लॉकडाउन को देखते हुए सरकार ने सभी निजी स्कूलों से बच्चों की फीस माफ करने की अपील की थी, जिसके बाद उन्होंने अपने स्कूल के सभी बच्चों की तीन महीने की फीस माफ करने और एडमीशन फीस न लेने का निर्णय लिया है. ऐसा करने से अभिवावकों की बहुत बड़ी मदद होगी.
ये भी पढ़िए: लॉकडाउन: 15 दिन में फूल किसानों को करोड़ों का नुकसान, खेतों में फसल बर्बाद
उन्होंने बताया कि जब तक स्कूल खोलने के आदेश नहीं आते तब तक सभी कक्षा ऑनलाइन दी जाएगी. स्कूल के चेयरमैन ने बताया कि जब स्कूल खोलने के आदेश जारी दिए जाएंगे, उसके बाद पूरे स्कूल को दोबारा अच्छी तरह से सैनिटाइज किया जाएगा. जिसे बाद भी बच्चों को स्कूल में आने दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्कूल आने वाले हर बच्चे को मास्क और सैनिटाइजर भी दिया जाएगा.