सिरसा: बुधवार को जिलाभर के प्राइमरी स्कूलों में कक्षाएं शुरू हो गईं. इसी कड़ी में खैरपुर स्थित प्राइमरी स्कूल में भी तीसरी से पांचवी तक के बच्चे करीब 11 माह बाद स्कूलों में पहुंचे. इस दौरान बच्चों और स्कूल छोड़ने आ रहे अभिभावकों की थर्मल स्कैनिंग की गई.
ये भी पढ़ें:आज से हरियाणा में खुल रहे तीसरी से पांचवीं कक्षा तक के स्कूल, कोरोना नियमों का करना होगा पालन
स्कूल पहुंच रहे बच्चों के हाथ सैनेटाइज करवाकर उन्हें कक्षाओं में भेजा गया. कक्षाओं में भी सोशल डिस्टेंस से बच्चों को बैठाकर पठन-पाठन का कार्य शुरू करवाया गया. इस दौरान स्कूल पहुंचे बच्चों में भी उत्साह देखने को मिला.
स्कूल की प्राचार्या पिंकी देवी ने कहा कि आज से तीसरी से पांचवी तक की कक्षाएं शुरू हो गई हैं. सरकार की हिदायतानुसार कोविड-19 के निमयों के पालना की जा रही हैं. स्कूल में सफाई, पानी की टंकी को साफ करने सहित सभी जरूरी कार्य पूरे किए गए हैं. बच्चों को मास्क पहनना भी अनिवार्य किया गया है.
ये भी पढ़ें:कैथल में शरू हुई तीसरी से पांचवी कक्षा की पढ़ाई, शिक्षक बरत रहे लापरवाही
हालांकि ऑफलाइन कक्षाएं बुधवार से शुरू हो गई. लेकिन ऑनलाइन कक्षाएं भी जारी रहेंगी. स्कूल आने वाले बच्चों को अभिभावकों से सहमति प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य किया गया है.