ETV Bharat / state

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर INLD की तैयारी, अभय चौटाला ने कहा- उतारेंगे उम्मीदवार

दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार इनेलो पार्टी अपने उम्मीदावर उतारेगी. सिरसा में मीडिया से बात करते हुए इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला ने ये घोषणा की है.

abhay chautala
abhay chautala
author img

By

Published : Jan 3, 2020, 10:21 PM IST

सिरसा: दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, जिसको लेकर सभी पार्टियां पूरा जोर लगा रही हैं. इस बार के दिल्ली विधानसभा चुनाव में इनेलो भी अपने उम्मीदवार उतारने जा रही है. सिरसा में मीडिया से रूबरू होते हुए इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इनेलो दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारेगी.

एलनाबाद से इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला ने विधानसभा के विशेष सत्र को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि विधानसभा का विशेष सत्र तीन दिन की बजाय एक सप्ताह का होना चाहिए. अभय सिंह ने कहा कि सरकार इस विशेष सत्र को तीन दिन भी नहीं चलाएगी.

सरकार पर अभय चौटाला का निशाना

पूर्व नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला ने मुख्यमंत्री और गृह मंत्री के बीच विवाद को लेकर भी सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि अधिकारी भी असमंजस में है कि किसके आदेश मानें, किसके को नहीं?

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर अभय चौटाला का बयान

सरकार बढ़ाए विधानसभा सत्र की अवधि - अभय चौटाला
साथ ही चौटाला ने कहा कि सरकार को सत्र की अवधि बढ़ानी चाहिए. इससे नए विधायकों को अपनी बात रखने का मौका मिलेगा. साथ ही अन्य विधायक भी अपने मुद्दे विधानसभा में उठा सकेंगे. चौटाला ने कहा कि उन्हें तीन दिन सत्र को चलाने को लेकर भी सरकार की नीयत पर संदेह है.

स्वार्थ की सरकार - अभय चौटाला

उन्होंने बीजेपी और जेजेपी गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये स्वार्थ का गठबंधन है. ये स्वार्थ की सरकार है. उन्होंने कहा कि सरकार में पता नहीं मुख्यमंत्री की चलती है या गृह मंत्री की. मुख्यमंत्री फैसले लेते हैं, गृह मंत्री चिट्ठी लिखते हैं. आपसी टकराव से जनता को नुकसान उठाना पड़ता है. ऐसे लोग ज्यादा दिन सत्ता में नहीं रह सकते. सौ फीसदी ये सरकार गिर जाएगी.

ये भी पढे़ं:- 20 से 21 जनवरी तक होगा हरियाणा विधानसभा का विशेष सत्र, कैबिनेट की बैठक में लिया गया फैसला

आपको बता दें कि चंडीगढ़ में हरियाणा कैबिनेट की अहम बैठक गई. जिसमें ये फैसला लिया गया कि 20 जनवरी और 21 जनवरी को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाएगा. साथ ही 22 तारीख को सरकार की ओर से विधायकों के लिए प्रशिक्षण शिविर चलाया जाएगा.

सिरसा: दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, जिसको लेकर सभी पार्टियां पूरा जोर लगा रही हैं. इस बार के दिल्ली विधानसभा चुनाव में इनेलो भी अपने उम्मीदवार उतारने जा रही है. सिरसा में मीडिया से रूबरू होते हुए इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इनेलो दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारेगी.

एलनाबाद से इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला ने विधानसभा के विशेष सत्र को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि विधानसभा का विशेष सत्र तीन दिन की बजाय एक सप्ताह का होना चाहिए. अभय सिंह ने कहा कि सरकार इस विशेष सत्र को तीन दिन भी नहीं चलाएगी.

सरकार पर अभय चौटाला का निशाना

पूर्व नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला ने मुख्यमंत्री और गृह मंत्री के बीच विवाद को लेकर भी सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि अधिकारी भी असमंजस में है कि किसके आदेश मानें, किसके को नहीं?

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर अभय चौटाला का बयान

सरकार बढ़ाए विधानसभा सत्र की अवधि - अभय चौटाला
साथ ही चौटाला ने कहा कि सरकार को सत्र की अवधि बढ़ानी चाहिए. इससे नए विधायकों को अपनी बात रखने का मौका मिलेगा. साथ ही अन्य विधायक भी अपने मुद्दे विधानसभा में उठा सकेंगे. चौटाला ने कहा कि उन्हें तीन दिन सत्र को चलाने को लेकर भी सरकार की नीयत पर संदेह है.

स्वार्थ की सरकार - अभय चौटाला

उन्होंने बीजेपी और जेजेपी गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये स्वार्थ का गठबंधन है. ये स्वार्थ की सरकार है. उन्होंने कहा कि सरकार में पता नहीं मुख्यमंत्री की चलती है या गृह मंत्री की. मुख्यमंत्री फैसले लेते हैं, गृह मंत्री चिट्ठी लिखते हैं. आपसी टकराव से जनता को नुकसान उठाना पड़ता है. ऐसे लोग ज्यादा दिन सत्ता में नहीं रह सकते. सौ फीसदी ये सरकार गिर जाएगी.

ये भी पढे़ं:- 20 से 21 जनवरी तक होगा हरियाणा विधानसभा का विशेष सत्र, कैबिनेट की बैठक में लिया गया फैसला

आपको बता दें कि चंडीगढ़ में हरियाणा कैबिनेट की अहम बैठक गई. जिसमें ये फैसला लिया गया कि 20 जनवरी और 21 जनवरी को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाएगा. साथ ही 22 तारीख को सरकार की ओर से विधायकों के लिए प्रशिक्षण शिविर चलाया जाएगा.

Intro:एंकर - इनेलो नेता एवम एलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने विधानसभा के विशेष सत्र को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि विधानसभा का विशेष सत्र तीन दिन की बजाय एक सप्ताह का होना चाहिए। अभय सिंह ने जोड़ा कि सरकार इस विशेष सत्र को तीन दिन भी नहीं चलायेगी। पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री और गृह मंत्री के बीच विवाद को लेकर भी सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि अधिकारी भी असमंजस में है कि किसके आदेश मानें, किसके नहीं। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर अभय चौटाला ने कहा इनेलो विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारेगी।


Body:वीओ-01- अपने आवास पर मीडिया से रूबरू अभय चौटाला ने कहा कि सरकार को सत्र की अवधि बढ़ानी चाहिए। इससे नए विधायकों को अपनी बात रखने का मौका मिलेगा। साथ ही अन्य विधायक भी अपने मुद्दे विधानसभा में रख सकेंगे। चौटाला ने कहा कि उन्हें तीन दिन सत्र को चलाने को लेकर भी सरकार की नीयत पर संदेह है। सरकार इस विशेष सत्र को तीन दिन नहीं चलाएगी। उन्होंने भाजपा-जजपा गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह स्वार्थ का गठबंधन है। यह स्वार्थ की सरकार है। मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के बीच जारी गतिरोध पर भी अभय सिंह ने टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि सरकार में पता नहीं मुख्यमंत्री की चलती है या मंत्री की। मुख्यमंत्री फैसले लेते हैं, गृहमंत्री चिट्ठी लिखते हैं। आपसी टकराव से जनता को नुकसान उठाना पड़ता है। अधिकारी असमंजस में हैं, किसकी मानें , किसकी नहीं। ऐसे लोग ज्यादा दिन सत्ता में नहीं रह सकते। सौ फीसदी सरकार गिर जाएगी।

बाइट-01- अभय चौटाला, इनेलो नेता एवम विधायक।
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.