ETV Bharat / state

सिरसा में दुकानदार ने ही दी पड़ोसी व्यापारी की हत्या की सुपारी, दो आरोपी गिरफ्तार - सिरसा में सड़क हादसा मामला

सिरसा में सड़क हादसे मामले (road accident case in sirsa) में पुलिस ने खुलासा किया है कि ये एक्सीडेंट का मामला नहीं था, बल्कि सुपारी लेकर हत्या की कोशिश की गई.

SIRSA ACCUSED ARREST
SIRSA ACCUSED ARREST
author img

By

Published : Dec 25, 2022, 8:21 PM IST

सिरसा: सीआईए पुलिस ने सिरसा में सड़क हादसे मामले (road accident case in sirsa) में बड़ा खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने खुलासा किया है कि ये एक्सीडेंट का मामला नहीं है, बल्कि सुपारी लेकर हत्या की कोशिश की गई है. पुलिस के मुताबिक रंजिश के चलते मिठाई की दुकान चलाने वाले दुकानदार ने अपने ही पड़ोसी दुकानदार को मारने की सुपारी दी थी. दुकानदार ने बदमाशों को 8 लाख रुपये की सुपारी दी थी.

जिसके बाद बदमाशों ने सड़क हादसे का रूप देकर दुकानदार की हत्या की कोशिश की. ये हादसा 10 अक्टूबर 2022 को हुआ था. जिसकी शिकायत मिलने के बाद शहर थाना में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. जिसकी तफ्तीश सीआईए पुलिस को मिली. जांच के दौरान दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो मामले में खुलासा हुआ कि उन्हें एक दुकानदार से पड़ोसी दुकानदार को जान से मारने के लिए 8 लाख की सुपारी मिली थी.

फिलहाल पुलिस ने इस मामले में दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें सिरसा कोर्ट में पेश किया. पुलिस ने इस मामले में कुछ अन्य आरोपियों की भी पहचान कर ली है. बाकी आरोपियों की दबिश के लिए प्रयास कर रही है. मामले में खुलासा करते हुए सीआईए स्टाफ थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि दोनों ही दुकानदार मिठाई बनाने का काम करते हैं.

ये भी पढ़ें- एम्बुलेंस की आड़ में नशा तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 80 किलो चूरापोस्त बरामद

एक दुकानदार ने अपने ही पड़ोसी दुकानदार को किसी पुरानी रंजिश के चलते जान से मरवाने के लिए तीन लोगों को 8 लाख की सुपारी दी थी. जिसके बाद आरोपियों ने दूसरे दुकानदार पंकज बजाज को अपनी गाड़ी से कुचलने की कोशिश की. जिसमें पंकज को मामूली चोटें लगी. पंकज ने इस मामले की शिकायत शहर थाना में दी. जिसकी जांच सीआईए स्टाफ को दी गई. सीआईए पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपियों ने गुनाह कबूल कर लिया.

सिरसा: सीआईए पुलिस ने सिरसा में सड़क हादसे मामले (road accident case in sirsa) में बड़ा खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने खुलासा किया है कि ये एक्सीडेंट का मामला नहीं है, बल्कि सुपारी लेकर हत्या की कोशिश की गई है. पुलिस के मुताबिक रंजिश के चलते मिठाई की दुकान चलाने वाले दुकानदार ने अपने ही पड़ोसी दुकानदार को मारने की सुपारी दी थी. दुकानदार ने बदमाशों को 8 लाख रुपये की सुपारी दी थी.

जिसके बाद बदमाशों ने सड़क हादसे का रूप देकर दुकानदार की हत्या की कोशिश की. ये हादसा 10 अक्टूबर 2022 को हुआ था. जिसकी शिकायत मिलने के बाद शहर थाना में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. जिसकी तफ्तीश सीआईए पुलिस को मिली. जांच के दौरान दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो मामले में खुलासा हुआ कि उन्हें एक दुकानदार से पड़ोसी दुकानदार को जान से मारने के लिए 8 लाख की सुपारी मिली थी.

फिलहाल पुलिस ने इस मामले में दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें सिरसा कोर्ट में पेश किया. पुलिस ने इस मामले में कुछ अन्य आरोपियों की भी पहचान कर ली है. बाकी आरोपियों की दबिश के लिए प्रयास कर रही है. मामले में खुलासा करते हुए सीआईए स्टाफ थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि दोनों ही दुकानदार मिठाई बनाने का काम करते हैं.

ये भी पढ़ें- एम्बुलेंस की आड़ में नशा तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 80 किलो चूरापोस्त बरामद

एक दुकानदार ने अपने ही पड़ोसी दुकानदार को किसी पुरानी रंजिश के चलते जान से मरवाने के लिए तीन लोगों को 8 लाख की सुपारी दी थी. जिसके बाद आरोपियों ने दूसरे दुकानदार पंकज बजाज को अपनी गाड़ी से कुचलने की कोशिश की. जिसमें पंकज को मामूली चोटें लगी. पंकज ने इस मामले की शिकायत शहर थाना में दी. जिसकी जांच सीआईए स्टाफ को दी गई. सीआईए पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपियों ने गुनाह कबूल कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.