सिरसा: शहर में बुलेट बाइक के साइलेंसर बदलकर पटाखे चलाने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस सिरसा अब एक्शन मोड में नजर आ रही है. पुलिस ऐसे बुलेट बाइक चालकों का चालान करने के साथ ही शहर के बाइक मिस्त्री पर भी शिकंजा कसने जा रही है. पुलिस ने ऐसे मिस्त्री को नोटिस जारी किया है और भविष्य में साइलेंसर चेंज करने पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.
ट्रैफिक पुलिस थाना सिरसा के इंचार्ज धर्म चंद की टीम ने पिछले कुछ दिनों में 50 से ज्यादा बुलेट बाइक के साइलेंसर बदलवाये हैं. वहीं सिरसा में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों की बुलेट बाइक इंपाउंड कर चालान भी किए गए हैं. ट्रैफिक थाना इंचार्ज धर्म चंद ने इस संबंध में साइलेंसर बदलने वाले 5 मिस्त्री को नोटिस जारी किया है.
इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सिरसा में साइलेंसर से पटाखे बजाने वाले बुलेट बाइक्स के खिलाफ अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई की जाएगी, जिससे ट्रैफिक नियमों की पालना नहीं करने वालों पर शिकंजा कसा जा सके. ट्रैफिक थाना इंचार्ज धर्म चंद्र ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर ट्रैफिक नियमों की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.
पढ़ें : पत्नी-पत्नी का झगड़ा निपटाने पहुंची पुलिस की पिटाई, आरोपी ने वर्दी फाड़ी और तोड़ दिया टैब
वहीं, बुलेट बाइक के साइलेंसर बदल कर पटाखे बजाने वालों के खिलाफ भी सख्ती बरती जा रही है. उन्होंने बताया कि अभी तक करीब 45 से 50 साइलेंसर हटवाए गए हैं. वहीं साइलेंसर चेंज करने वाले मिस्त्रियों को भी नोटिस थमाए गए हैं और उन्हें चेतावनी दी गई है कि यदि उन्होंने भविष्य में साइलेंसर चेंज किए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें : रोहतक में जानलेवा हमले का भगोड़ा आरोपी 7 साल बाद गिरफ्तार, MDU हॉस्टल में छात्र पर किया था हमला
धर्मचंद ने बताया कि पटाखे बजाने की वजह से कमजोर हृदय वाले वह बुजुर्गों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. कई बार यह हरकत दुर्घटना का कारण बन जाती है. गौरतलब है कि सिरसा ट्रैफिक पुलिस बड़े घरानों के बिगड़ैल बच्चों को सुधारने में जुटी हुई है. हालांकि पुलिस को ऐसा करने में पसीने भी खूब आ रहे हैं. पुलिस के लिए ऐसे बिगड़ैल बच्चों को सुधारना किसी चुनौती से कम नहीं है. यही कारण है कि सिरसा ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ ही नहीं, अब मिस्त्रियों के खिलाफ भी सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है.