सिरसा/यमुनानगर: प्रदेशभर के पेट्रोल पंप संचालक 15 नवंबर को हड़ताल (petrol pump owners strike 15 November) करेंगे. नकली डीजल की बिक्री रोकने और पेट्रोल पर वैट घटाने के विरोध में पेट्रोल पंप संचालक हड़ताल (petrol pump operator strike) करेंगे. पेट्रोल पंप संचालकों का कहना है पेट्रोल पर वैट कम होने से उनको काफी नुकसान हो रहा है. पेट्रोल पंप एसोसिएशन के अध्यक्ष रामेश्वर चौहान ने कहा कि साल 2017 के बाद से उनका कमीशन नहीं बढ़ाया गया है.
उन्होंने कहा कि अगर यही हाल रहा तो ऐसी नौबत आ जाएगी कि उन्हें अपने पेट्रोल पंप बंद करने पड़ेंगे. इन मांगों को लेकर पेट्रोल पंप के मालिक 24 घंटे के लिए 15 नवंबर को हड़ताल करेंगे. इसे लेकर सिरसा के सभी पेट्रोल पंपों पर हडताल का बैनर (petrol pump operator strike sirsa) भी लगा दिए गए हैं. बैनर के जरिए लोगों से आह्वान किया गया है कि रविवार को ही सभी वाहनों में पेट्रोल डलवा लें, ताकि आमजन को कोई परेशानी ना हो.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में आज फिर घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें क्या है नई कीमत
पेट्रोल पंप संचालक पवन कुमार शर्मा ने बताया कि एक्साइज ड्यूटी हम पर थोपी गई है. हाल ही में वैट घटाए जाने के बाद अब पंजाब में भी तेल सस्ता मिल रहा है, जिसके कारण पंजाब से निकटतम बॉर्डर वाले लोग पंजाब से तेल सस्ती कीमतों पर खरीद लेते हैं. सरकार को वैट घटाकर पंजाब के बराबर करना चाहिए. पवन कुमार ने बताया कि 15 नवंबर को 24 घंटे की हड़ताल रहेगी. इमरजेंसी सेवाओं के लिए पेट्रोल व डीजल की सेवाएं जारी रहेंगी.