सिरसा: शहर में ठगी करने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दरअसल कुछ लोग एक गिरोह चलाते हैं, जो ऐसे दुकानदारों से ठगी करते हैं जिन्हें पेटीएम (PAYTM) के बारे में जानकारी कम है. एक ऐसा ही गिरोह मोबाइल वालों ने आज दबोच लिया और पकड़े गए दो युवकों के परिजनों को मौके पर बुलाया गया.
गिरोह का संचालन कर रहे गौरव हुड्डा निवासी सिरसा ने बताया कि एक ऐप उन्होंने गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड की थी. इस ऐप में वो पहले व्यक्ति का नाम, मोबाइल नंबर, उमाउंट भरते हैं तो ऐसा मैसेज तैयार हो जाता है जिससे मालूम होता है कि उस व्यक्ति के नंबर पर पेटीएम हो गया है. उसके बाद स्क्रीनशॉट देकर ठगी कर लेते हैं.
ये भी पढे़ं- वाई-फाई डेबिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो जान लें ये बातें, नहीं तो उड़ जायेगी आपकी गाढ़ी कमाई
सिरसा के बरनाला रोड पर अरोड़ा मोबाइल पर ये वाक्या कई बार हुआ. ठगी का अंदेशा होने पर बीते दिवस अरोड़ा मोबाइल संचालक नवनीत अरोड़ा ने वाट्सऐप पर युवकों की फोटो शेयर कर दी. इसके बाद वो युवक आज परशुराम चौक पर पकड़ में आ गए और एक मोबाइल शॉप पर उन्हें दबोच लिया. मौके पर परिजनों को बुलाया गया. दुकानदार ने कहा की अब हमने इन्हें पकड़ रखा है. अभी तक पुलिस में कोई शिकायत नहीं दी है. अब इनके परिवार वालों को बुलाएंगे और उनसे बातचीत करेंगे.