ETV Bharat / state

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला ने ली 10वीं की मार्कशीट, तस्वीर वायरल - सिरसा ताजा समाचार

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं इनेलो सुप्रीमो चौधरी ओम प्रकाश चौटाला की एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. फोटो मे ओपी चौटाला दसवीं क्लास की मार्कशीट (om prakash chautala 10th marksheet) लेते नजर आ रहे हैं.

om prakash chautala 10th marksheet
om prakash chautala 10th marksheet
author img

By

Published : May 10, 2022, 7:35 PM IST

सिरसा: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं इनेलो सुप्रीमो चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दसवीं की मार्कशीट (om prakash chautala 10th marksheet) सोमवार को हरियाणा बोर्ड ने जारी की है. ओपी चौटाला को मार्कशीट देने की तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. बता दें कि इनेलो सुप्रीमो ने साल 2019 तिहाड़ जेल से 10वीं की परीक्षा दी थी. किन्हीं कारणों से वो अंग्रेजी का पेपर नहीं दे पाए थे.

अंग्रेजी विषय का परिणाम ना आने के चलते हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने उनका 12वीं का परिणाम भी रोक लिया था. जिसके बाद ओम प्रकाश चौटाला ने अगस्त 2021 में 10वीं का अंग्रेजी का पेपर दिया था. जिसमें उन्होंने 88 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे. पूर्व मुख्यमंत्री ने 87 साल की उम्र में 10वीं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की है. उम्र के इस पड़ाव में स्मरण-शक्ति अभी भी मजबूत है. आज भी इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला राजनीति में पूरी तरह से सक्रिय हैं. पिछले दो सालों में पूरे हरियाणा के सभी जिलों और हलकों का कई-कई बार दौरा कर चुके हैं.

बता दें, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने अभी हाल ही में तिहाड़ जेल में रहते हुए पहले 10वीं और उसके बाद 12वीं की परीक्षा दी थी, लेकिन उनका 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट होल्ड कर दिया गया था, क्योंकि 10वीं में वो अंग्रेजी में फेल हो गए थे, इसीलिए उन्होंने दोबारा उन्होंने अंग्रेजी का पेपर दिया. शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर जगबीर सिंह ने कहा कि ओपी चौटाला को आवेदन के बाद एक एप्लीकेशन देनी होगी, जिसके बाद पूर्व सीएम को 12वीं का रिजल्ट घोषित किया जाएगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

सिरसा: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं इनेलो सुप्रीमो चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दसवीं की मार्कशीट (om prakash chautala 10th marksheet) सोमवार को हरियाणा बोर्ड ने जारी की है. ओपी चौटाला को मार्कशीट देने की तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. बता दें कि इनेलो सुप्रीमो ने साल 2019 तिहाड़ जेल से 10वीं की परीक्षा दी थी. किन्हीं कारणों से वो अंग्रेजी का पेपर नहीं दे पाए थे.

अंग्रेजी विषय का परिणाम ना आने के चलते हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने उनका 12वीं का परिणाम भी रोक लिया था. जिसके बाद ओम प्रकाश चौटाला ने अगस्त 2021 में 10वीं का अंग्रेजी का पेपर दिया था. जिसमें उन्होंने 88 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे. पूर्व मुख्यमंत्री ने 87 साल की उम्र में 10वीं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की है. उम्र के इस पड़ाव में स्मरण-शक्ति अभी भी मजबूत है. आज भी इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला राजनीति में पूरी तरह से सक्रिय हैं. पिछले दो सालों में पूरे हरियाणा के सभी जिलों और हलकों का कई-कई बार दौरा कर चुके हैं.

बता दें, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने अभी हाल ही में तिहाड़ जेल में रहते हुए पहले 10वीं और उसके बाद 12वीं की परीक्षा दी थी, लेकिन उनका 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट होल्ड कर दिया गया था, क्योंकि 10वीं में वो अंग्रेजी में फेल हो गए थे, इसीलिए उन्होंने दोबारा उन्होंने अंग्रेजी का पेपर दिया. शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर जगबीर सिंह ने कहा कि ओपी चौटाला को आवेदन के बाद एक एप्लीकेशन देनी होगी, जिसके बाद पूर्व सीएम को 12वीं का रिजल्ट घोषित किया जाएगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.