सिरसा: जिले के रानियां में एचडीएफसी बैंक के एटीएम को लूटने की कोशिश का मामला सामने आया है. सिरसा के रानियां में अज्ञात बदमाशों ने एटीएम तोड़ कर चोरी करने का प्रयास किया. सुबह जब एटीएम का सुरक्षा कर्मी अजय पहुंचा तो देखा कि शटर के ताले टूटे हुए थे. जिसके बाद उसने बैंक प्रबंधक को सूचना दी. एटीएम के ताले तोड़ने की सूचना मिलने पर रानियां थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की.
बताया जा रहा है कि रानियां में सिरसा रोड पर स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम में रात को अज्ञात बदमाशों ने ताला तोड़कर चोरी की नीयत से एटीएम में तोड़फोड़ की. लेकिन बदमाशों के मंसूबे कामयाब नहीं हुए. बैंक प्रबंधक सुरजीत सिंह ने बताया कि अज्ञात बदमाशों ने एटीएम में तोड़फोड़ का प्रयास किया है. लेकिन एटीएम में रखी नगदी सुरक्षित है.
ये भी पढ़ें: गोहाना में बदमाशों ने की गार्ड को बंधक बनाकर एटीएम लूटने की कोशिश
बताया जा रहा है कि 5 बजे नाइट शिफ्ट का सुरक्षाकर्मी ड्यूटी खत्म करके गया था. 6 बजे सुबह की शिफ्ट का सुरक्षाकर्मी अजय आ जाता है. मिली जानकारी के मुताबिक ऐसा बताया जा रहा है कि वारदात 5 से 6 बजे के बीच अंजाम दी गई. क्योंकि 5 बजे तक तो पुलिस भी इलाके में गश्त कर रही थी.
थाना प्रभारी साधुराम ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है. जल्दी ही आरोपियों की पहचान करके उन्हें पकड़ा जाएगा.
ये भी पढ़ें: एटीएम से कैश लूटने का प्रयास करने वाले 4 युवकों को प्रोडक्शन वारंट पर लिया गया