सिरसा: कोरोना वायरस की वजह से देश में ढाई महीने तक लगे लॉकडाउन के बाद अब करीब 3 महीने 15 दिन से अनलॉक जारी है. अब तक हरियाणा में 93 हजार से अधिक कोरोना केस आ चुके हैं. जिसमें से सिरसा जिले में 2387 केस हैं.
अब तक सिरसा जिले में कोरोना की वजह से 721 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. जिसमें से 500 कंटेनमेंट जोन कोरोना से मुक्त होकर स्केल डाउन हो गए हैं और जिले भर में अभी 221 कंटेनमेंट जोन एक्टिव हैं. वहीं सोमवार को अब तक कोरोना के नए 28 मामले सामने आ चुके हैं.
सिरसा के उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण मामले पाए जाने पर अब तक 721 कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं. जिसमें सिरसा ब्लॉक में 455 कंटनेमेंट जोन में से 141, कालांवाली के 35 में से 13, डबवाली में 72 में से 27, रानियां में 60 में से 14, ओढां में 19 में से 10, ऐलनाबाद में 45 में से 12 और नाथुश्री चोपटा में 22 में से 4 कंटेनमेंट जोन एक्टिव हैं.
उपायुक्त ने आम लोगों से कंटेनमेंट जोन में कोरोना बचाव नियमों की सख्ती से अनुपालना करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन में लोग घर बाहर न निकलें. प्रशासन की ओर से कंटेनमेंट जोन में लोगों को आवश्यक वस्तुएं घर पर ही उपलब्ध करवाई जाती हैं.
ये भी पढ़ें: भिवानी: स्पेशल गिरदावरी नहीं होने पर किसान डीसी दफ्तर का घेराव करेंगे
बता दें कि, सिरसा की बंसल कॉलोनी में मार्च महीने में पहला कोरोना मामला सामने आया था. मामला सामने आने पर बंसल कॉलोनी को कंटेनमेंट जोन बनाया गया था. इसके साथ ही साथ लगती कोर्ट कॉलोनी को बफर जोन घोषित किया था. पहले कंटनेमेंट जोन की अवधि को 28 दिन किया गया था. वहीं अब आमजन की परेशानी को देखते हुए इसे कम करके 14 दिन किया गया है. निर्धारित अवधि में यदि कोई संक्रमण का नया मामला नहीं मिलता है, तो संबंधित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया जाता है.