सिरसा: पुलिस की और से साफ तौर पर दोपहिया वाहन चालकों को निर्देश दिए गए है कि (No Helmet No Entry Campaign in Sirsa) नो हेलमेट नो एंट्री. त्योहारी सीजन को देखते हुए यातायात के नियमों की पालना नहीं करने वाले वाहन चालकों के चालान भी खूब किए जा रहे हैं. लेकिन बिना हेलमेट के वाहन चालकों को बाजारों में एंट्री नहीं करने दी जा रही है. सिरसा ट्रैफिक पुलिस की मुहिम का असर भी देखने को मिल रहा है. वाहन चालक इधर-उधर से हेलमेट का प्रबंध कर या फिर नया हेलमेट खरीदकर बाजारों में शॉपिंग करते हुए दिखाई दे रहे है.
सिरसा ट्रैफिक पुलिस थाना प्रभारी बहादुर सिंह ने बताया कि बिना हेलमेट के वाहन चलाने से सड़क हादसों में इजाफा हो रहा है. सिरसा में पिछले काफी समय से कई लोगों की मौत बिना हेलमेट की वजह से ही हुई है. हेलमेट पहनने से वाहन चालक सुरक्षित रहते हैं. उन्होंने कहा कि लोगों की जान की हिफाजत करने के लिए ही सिरसा पुलिस ने इस मुहिम की शुरुआत की है.
थाना प्रभारी ने कहा कि बिना हेलमेट के कोई भी दोपहिया वाहन चालक को बाजार में एंट्री नहीं करने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि चारपहिया वाहन चालक भी जब त्योहारों की खरीददारी करने बाजार आए तो अपनी गाड़ी को सुरक्षित खड़ी करें. भीड़ भाड़ वाले इलाको में गाड़ी की पार्किंग से वाहन चालक परहेज करें ताकि ट्रैफिक की समस्या पैदा न हो सके. त्योहारी सीजन को देखते हुए भीड़ भाड़ वाले इलाकों में सिरसा ट्रैफिक पुलिस के जवान भी तैनात किए गए हैं ताकि कहीं पर भी ट्रैफिक की समस्या न रहे.