सिरसा: जिले के स्कूलों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. अब एक और स्कूल का एक छात्र और एक टीचर कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा टीचर की पत्नी, बच्चा और माता-पिता भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. यानी की कुल मिलाकर जे.एन.वी सीनियर सेकेंडरी स्कूल से आज 5 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके अलावा बीते रोज भी इस स्कूल से 4 छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले थे. ये जानकारी सिविल सर्जन डॉ. कृष्ण कुमार ने दी है.
सिविल सर्जन ने बताया कि स्कूलों में संक्रमण का फैलाव जारी है. कोविड-19 नियमों की पालना करवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी लगातार निरीक्षण कर रही हैं. स्कूलों में हिदायतों की पालना करने, मास्क पहनने, हाथ सैनिटाइज करने की हिदायतें दी जा रही हैं.
ये भी पढ़िए: कृषि मंत्री जेपी दलाल ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, लोगों से की ये अपील
सिविल सर्जन डॉ. कृष्ण कुमार ने बताया कि अबतक इस स्कूल से कुल 9 कोरोना केस सामने आए चुके हैं. जिनमें से आज पांच और कल चार मामले सामने आए थे. उन्होंने बताया कि कोरोना मरीज सामने आने के बाद विभाग ने स्कूल का निरीक्षण किया है. साथ ही मरीजों के संपर्क में आए दूसरे छात्रों और स्टाफ के सैंपल भी लिए गए हैं.