ETV Bharat / state

नैना चौटाला का पूर्व सीएम पर तंज, 'सिर्फ गीदड़ भभकियां देते हैं हुड्डा' - खट्टर सरकार

डबवाली से विधायक नैना सिंह चौटाला ने हल्के के गांवों का दौरा करते हुए कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कमर कसने की बात कही. इस दौरान नैना चौटाला ने हुड्डा पर तंज कसते हुए कहा कि वो सिर्फ गीदड़ भभकियां देते हैं, कोई दिलदार नहीं है.

नैना चौटाला ने किया गांवों का दौरा
author img

By

Published : Aug 10, 2019, 3:11 AM IST

सिरसा: विधायक नैना चौटाला ने मंडी डबवाली के कई गांवों का दौरा कर जगह-जगह सभाएं की. इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर तंज कसते हुए कहा कि हुड्डा सिर्फ गीदड़ भभकियां देते हैं, कोई दिलदार नहीं है. उनमें दम ही नहीं है कि वो कांग्रेस को छोड़ सकें.

नैना चौटाला ने किया गांवों का दौरा.

वहीं नैला चौटाला ने भाजपा सरकार को विकास के मुद्दे पर घेरा. राज्य सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि डबवाली के अस्पतालों में महिला डॅाक्टर्स की भारी कमी है और सरकार को कोई फर्क ही नहीं पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि मुझे बताते हुए शर्म आ रही है कि हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में पुरुष डॅाक्टर महिलाओं की डिलीवरी करवा रहे हैं.

सिरसा: विधायक नैना चौटाला ने मंडी डबवाली के कई गांवों का दौरा कर जगह-जगह सभाएं की. इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर तंज कसते हुए कहा कि हुड्डा सिर्फ गीदड़ भभकियां देते हैं, कोई दिलदार नहीं है. उनमें दम ही नहीं है कि वो कांग्रेस को छोड़ सकें.

नैना चौटाला ने किया गांवों का दौरा.

वहीं नैला चौटाला ने भाजपा सरकार को विकास के मुद्दे पर घेरा. राज्य सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि डबवाली के अस्पतालों में महिला डॅाक्टर्स की भारी कमी है और सरकार को कोई फर्क ही नहीं पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि मुझे बताते हुए शर्म आ रही है कि हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में पुरुष डॅाक्टर महिलाओं की डिलीवरी करवा रहे हैं.


---------- Forwarded message ---------
From: Gurvinder Pannu <gvpannudabwali@gmail.com>
Date: Fri, 9 Aug 2019
Subject: Dabwali script and files link main Singh dabwali jansmparak
To: <sudhirpandey@punjabkesari.net.in>



TOTAL FEED SEND BY WETRANSFER
TOTAL FILES ...2
नैना सिंह का हुड्डा पर तंज, बोली हुड्डा सिर्फ गीदड़ भमकिया देता है कोई दिलदार नही है।
-------भाजपा राज में सरकारी अस्पतालों में जेंट्स डॉक्टर करवाते ही डिलवरी
------विधानसभा में डबवाली में लेडिज डॉक्टर की कमी का मुद्दा उठाने पर विज के पास नही था जवाब
------भाजपा की निकली हवा, अंदर सब कुछ खोखला हुआ पड़ा है

मंडी डबवाली। गुरविंदर पन्नू
डबवाली से विधायक नैना सिंह चौटाला ने हल्के के गांवों का दौरा कर कार्यकर्ताओं से आने वाले चुनावों में कमर केसरे की बात कही तो हुड्डा पर जम कर निशाना सेंधा तो मौजूदा सरकार पर हमला बोला।
इस मौके पर नैना सिंह चौटाला पत्रकारों से भी रूबरू हुई।


नैना सिंह ने विस् सत्र में डबवाली के हॉस्पिटल में लेडीज डॉक्टरों की कमी का मुद्दा उठाने की बात पर खट्टर सरकार को घेरा तो उन्होंने ने कहा कि मुझे बताते हुए शर्म आ रही है कि मैं 5 सालों से डबवाली की मांगों को उठा रही हूं लेकिन कोई सुनवाई नही यहां तक कि अब तो डबवाली छोड़िये हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में जेंट्स डॉक्टर महिलाओं की डिलिवरी करवा रहे है।

नैना सिंह ने कहा कि सत्र में स्वास्थ्य मंत्री विज उनकी बात का जवाब नही दे पाए और अब उनको दोबारा से सवाल लाने को कहा गया है।
वहीं उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा महापरिवर्तन रैली को लेकर भी हुड्डा पर तंज कसा और कहा कि हुड्डा कोई दिलदार आदमी नही है वह गींदड़ भमकिया दिखा रहा है उसमै दम नही है कि वह कांग्रेस को छोड़ सके बल्कि वह सोनिया व राहुल पर दवाब बना रहा है जोकि वह झुक जाए लेकिन मुझे लगता हरियाणा की कमान तंवर के हाथ मे ही रहेगी और वह 18 के बाद इन्ही में घूमता नजर आएगा।
साथ ही नैना सिंह चौटाला ने भाजपा सरकार पर निशाना सेंधते हुए कहा कि हरियाणा में विधानसभा की सीट ही 90 है नही तो ये कहे हम 100 लेते है इनका बुरा हाल है मुख्यमंत्री ने डबवाली को कुछ नही दिया यहां नहर निकालने के नाम पर पर झूठ बोल कोई घोषणा पूरी नही हुई।
बाईट--विधायक डबवाली नैना सिंह चौटाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.