सिरसा: बाटड़ा की जजपा विधायक नैना चौटाला ने सोनाली फोगाट हत्या मामले में सीबीआई जांच की मांग (Naina Chautala On Sonali Phogat Murder) की. उन्होंने बुधवार को मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि सोनाली फोगाट की हत्या में परिवार के लोग सीबीआई जांच की मांग कर रहे है तो ऐसे में सरकार को सीबीआई जांच करवानी चाहिए. नैना चौटाला बोली सोनाली फोगाट किसी के चंगुल में पिछले कई दिनों से फंसी हुई थी.
सोनाली फोगाट की हत्या (Sonali Phogat Murder ) को नैना चौटाला ने निंदनीय करार दिया है. उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सोनाली फोगाट के खिलाफ आरोपी काफी समय से साजिश रच रहे थे जिसकी उन्हें जानकारी नहीं थी. ऐसे में परिवार द्वारा की जा रही सीबीआई जांच की मांग पूरी होनी चाहिए. इसी मांग को लेकर सोनाली फोगाट की बेटी और उनके परिवार की मुलाकात पिछले दिनों हरियाणा के सीएम मनोहर लाल से हुई है. उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही इस मामले में कार्रवाई (Naina Chautala Demand for CBI Inquiry) करे.
बता दें कि गोवा पुलिस सोनाली फोगाट मर्डर केस की जांच में जुटी हुई (Sonali Phogat murder case investigation) है और अब तक इस मामले में कुल 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर के अलावा दो ड्रग तस्कर और क्लब के मालिक फिलहाल पुलिस रिमांड पर हैं. पुलिस इस मामले में हत्या की वजह तलाशने में जुटी है.
वहीं, सोनाली फोगाट के परिजन इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग कर रहे हैं. इसे लेकर परिवारवाले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी मिल चुके हैं. वहीं,गोवा के मुख्यमंत्री कह चुके हैं कि पुलिस की जांच सही दिशा में चल रही है, लेकिन अगर हरियाणा सरकार की तरफ से सीबीआई जांच का अनुरोध होता है तो इसपर विचार किया (Sonali Phogat Murder Case) जाएगा.
ये भी पढ़ें: सोनाली फोगाट की मौत का मामला: नवीन जयहिंद बोले, चंडीगढ़ में हुई साजिश और गोवा में हत्या