ETV Bharat / state

सिरसा की मुस्कान बनीं 10वीं की टॉपर, 495 अंकों के साथ हासिल किया तीसरा स्थान

शुक्रवार को हरियाणा बोर्ड के 10वीं के परिणाम घोषित हो गए हैं. सिरसा की बेटी मुस्कान ने प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है.

परिवार के साथ टॉपर छात्रा
author img

By

Published : May 18, 2019, 10:43 AM IST

सिरसाः हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी की दसवीं कक्षा के परिणाम में सिरसा की मुस्कान ने पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है. छात्रा ने दसवीं कक्षा में 500 में से 495 अंक प्राप्त किए हैं. मुस्कान ने ये उपलब्धि बिना ट्यूशन पढ़े केवल अपने होमवर्क पर ध्यान देते हुए हासिल की है. मुस्कान एसएस जैन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा है.

परिवार के साथ स्कूल पहुंची टॉपर छात्रा

बता दें कि मुस्कान के पिता संजय कुमार किराने की एक दुकान चलाते हैं. मुस्कान ने बताया कि वो कभी भी ट्यूशन पढ़ने नहीं गई. छात्रा रोजाना पांच से 6 घंटे घर पर ही पढ़ाई करती थी. मुस्कान ने अपनी इस उपलब्धि के लिए अपने अपने माता-पिता का हाथ बताया है.

पढ़ेंः किसान की बेटी ने प्रदेश में हासिल किया तीसरा स्थान, हैबतपूर गांव का नाम किया रोशन

वहीं छात्रा के पिता संजय कुमार और माता रेखा रानी ने बताया कि उनकी बेटी मुस्कान की इस उपलब्धि पर उन्हें गर्व है. उन्होंने बताया कि उनकी दो बेटियां है और मुस्कान छोटी है. उन्होंने बताया कि मुस्कान के कड़ी मेहनत कर प्रदेश में तीसरा स्थान पाया है.

सिरसाः हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी की दसवीं कक्षा के परिणाम में सिरसा की मुस्कान ने पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है. छात्रा ने दसवीं कक्षा में 500 में से 495 अंक प्राप्त किए हैं. मुस्कान ने ये उपलब्धि बिना ट्यूशन पढ़े केवल अपने होमवर्क पर ध्यान देते हुए हासिल की है. मुस्कान एसएस जैन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा है.

परिवार के साथ स्कूल पहुंची टॉपर छात्रा

बता दें कि मुस्कान के पिता संजय कुमार किराने की एक दुकान चलाते हैं. मुस्कान ने बताया कि वो कभी भी ट्यूशन पढ़ने नहीं गई. छात्रा रोजाना पांच से 6 घंटे घर पर ही पढ़ाई करती थी. मुस्कान ने अपनी इस उपलब्धि के लिए अपने अपने माता-पिता का हाथ बताया है.

पढ़ेंः किसान की बेटी ने प्रदेश में हासिल किया तीसरा स्थान, हैबतपूर गांव का नाम किया रोशन

वहीं छात्रा के पिता संजय कुमार और माता रेखा रानी ने बताया कि उनकी बेटी मुस्कान की इस उपलब्धि पर उन्हें गर्व है. उन्होंने बताया कि उनकी दो बेटियां है और मुस्कान छोटी है. उन्होंने बताया कि मुस्कान के कड़ी मेहनत कर प्रदेश में तीसरा स्थान पाया है.

एंकर - हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का दसवीं की परीक्षा का परिणाम आज घोषित कर दिया गया दसवीं के घोषित परिणाम में सिरसा की मुस्कान ने पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल कर यह साबित कर दिया है कि लड़कियां लड़कों से कम नहीं है मुस्कान ने यह उपलब्धि 495 अंक लेकर हासिल की और बिना ट्यूशन पड़े केवल अपने होमवर्क पर ध्यान देते हुए यह मुकाम हासिल किया है। मुस्कान एसएस जैन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा है।


विओ01- मुस्कान ने बताया कि वह कभी भी ट्यूशन पढ़ने नहीं गई । मुस्कान के पिता एक साधारण परिवार से है और पिता संजय कुमार चौपटा में एक करियाने की दुकान चलाते हैं। मुस्कान ने बताया कि लगातार रोजाना पांच से 6 घंटे घर पर पढ़ाई करती थी लेकिन उन्होंने कभी ट्यूशन नहीं पढ़ा । मुस्कान ने कहा कि उसकी इस उपलब्धि ने उसके माता-पिता व अध्यापकों का पूर्ण सहयोग रहा है। 

बाइट - मुस्कान।


वीओ02- वही उसके पिता संजय कुमार व माता रेखा रानी ने बताया कि उनकी बेटी मुस्कान की इस उपलब्धि पर उन्हें गर्व है। उन्होंने बताया कि उनके दो बेटियां है और मुस्कान छोटी है। उन्होंने बताया कि मुस्कान के कड़ी मेहनत कर प्रदेश में तीसरा स्थान पाया है।

बाइट -संजय कुमार, पिता।

बाइट- रेखा रानी, माता।


वायस03-  स्कूल की प्रचार्या  अमरजीत कौर ने बताया कि उन्हें मुस्कान की  उपलब्धि पर गर्व है उन्होंने कहा कि मुस्कान की इस सफलता से स्कूल की अन्य छात्राओं को भी प्रेरणा मिली है।

बाइट - अमरजीत कौर, प्रचार्या, जैन स्कूल।



Download link 
https://we.tl/t-6Weuj2lUkJ

6 files 
18 MAY SIRSA BORD RESULT-03 BYTE MUSKAAN ( STUDENT.mp4 
18 MAY SIRSA BORD RESULT-04 BYTE - SANJAY KUMAR ( .mp4 
18 MAY SIRSA BORD RESULT-01 SHOT.mp4 
18 MAY SIRSA BORD RESULT-04 BYTE - REKHA RANI (MOT.mp4 
18 MAY SIRSA BORD RESULT-05 - BYTE - AMARJEET KOUR.mp4 
18 MAY SIRSA BORD RESULT-02 SHOT.mp4 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.