सिरसा: हरियाणा में सीआईए सिरसा को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल सीआईए सिरसा ने दो दिन में ही सिरसा मुल्तानी कॉलोनी में हुई चोरी (multani colony theft case) की वारदात को सुलझा दिया है. मामले की जानकारी डीएसपी साधु राम ने दी है. साधु राम ने बताया कि सीआईए प्रभारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने (sirsa police arrested two thieves) वारदात को सुलझाया है. लूट की (theft case in sirsa) वारदात के बाद दो आरोपी गिरफ्तार किए गए थे और एक फरार है. आरोपी विक्की उर्फ गोंडर एक महीने पहले ही जेल से बाहर आया था वो पहले भी नशे के लिए वारदात को अंजाम देता था.
डीएसपी ने बताया कि लुटेरों के पास से लूटे गए गहने और नगदी भी बरामद कर ली गई है. दोनों आरोपी सिरसा के ही रहने वाले हैं. वहीं तीसरा आरोपी अभी भी फरार है जिसे पुलिस सीसीटीवी के आधार पर तलाश कर रही है.हालांकि तीसरे आरोपी की भी पहचान कर ली गई है. डीएसपी साधु राम ने बताया कि पकडे गए दो (sirsa police arrested two thieves) आरोपियों में से एक विक्की उर्फ़ गौंडर अभी एक माह पहले ही जेल से बाहर आया है.
ये भी पढ़ें-Rewari road accident: भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत
वही तीसरा आरोपी (theft case in sirsa) शातिर चोर बताया जा रहा है. जिसके काबू में आने के बाद और भी वारदातों के खुलासा होने की सम्भावना है. डीएसपी ने बताया कि उक्त घटना नशे की पूर्ति के लिए अंजाम दी गई. चोरों ने पहले घर की रैकी की और जब उन्होंने घर में ताला लगा देखा तो उन्होंने घटना को अंजाम दिया था. हालांकि चोर सीसीटीवी में कैद हो गए थे.
ये भी पढ़ें- रोहतक में नशा तस्कर गिरफ्तार, 20.91 ग्राम हेरोइन बरामद