सिरसा: केंद्र सरकार के कार्यकाल का एक साल पूरा हो गया है. एक साल पूरा होने पर सरकार पत्रों के जरिए अपनी उपलब्धियां गिना रही है. इसके लिए सरकार की ओर से वर्चुअल रैलियां की जा रही हैं. जिसकों लेकर विपक्ष सरकार को घेर रहा है. पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा की ओर से वर्चुअल रैलियों पर किए गए वार पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने पलटवार किया है.
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि वर्चुअल रैली में सिर्फ भाजपा की उपलब्धियों का गुणगान नहीं हो रहा है बल्कि तमाम मुद्दों पर चर्चा हो रही है. साथ ही साथ कोरोना संकट से बचाव को लेकर भी आह्वान किया जा रहा है. वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आरोपों पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें किसी ने रैली करने से नहीं रोका है. अगर वो वर्चुअल रैली करना चाहते हैं तो कर सकते हैं.
इसके साथ ही परिवहन मंत्री ने कहा कि सभी जानते हैं कि भ्रष्टाचार और घोटाले किसके शासन में हुए हैं. मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि किसानों को सर्वाधिक मुआवजा देने का काम मनोहर सरकार ने ही किया है. सरकारी नौकरियों में भाई भतीजावाद को खत्म करने का काम भी मनोहर लाल ने किया है. बता दें कि, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा सिरसा से विधायक गोपाल कांडा के आवास पर उनकी माता के देहांत पर शोक व्यक्त करने आए थे.
ये भी पढ़िए: सरकार उपलब्धियां गिनाने की बजाए कोरोना रोके: भूपेंद्र हुड्डा
गौरतलब है कि, गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने वर्चुअल रैली पर सरकार को घेरते हुए कहा था कि सरकार अपनी उपलब्धियां गिनाने की बजाए कोरोना को रोकने का काम करे. प्रदेश में कोरोना के मामले रोज बढ़ रहे हैं, लेकिन सरकार अपने प्रचार का भोंपू बजाने में मस्त है.