सिरसा: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला (Minister Ranjit Singh Chautala) ने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि देश में जहां भी चुनाव हो रहे हैं, वहां कांग्रेस का सफाया हो रहा है. देश में कांग्रेस को जितना नुकसान हो रहा है, उतना ही वोट बैंक आम आदमी पार्टी का बढ़ रहा है. आम आदमी पार्टी कांग्रेस के विकल्प (Aam Aadmi Party alternative to Congress) के रूप में सामने आ रही है. कैबिनेट मंत्री ने बुधवार को रानियां विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में कार्यक्रमों को संबोधित करने के दौरान यह बात कही.
रणजीत चौटाला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हिमाचल और गुजरात में बहुमत से सरकार बनाएगी. दिल्ली एमसीडी चुनावों के नतीजों से यह बात साफ हो गई है कि कांग्रेस अब देश में कहीं भी नहीं बची है. देश की जनता को केवल बीजेपी पर भरोसा है. गुजरात और हिमाचल की जनता भी बीजेपी का ही सपोर्ट करेगी. यहां बीजेपी को ही पूर्ण बहुमत मिलेगा. रानियां विधानसभा में जिला परिषद चुनाव में वार्ड 6 से इनेलो प्रत्याशी की जीत के बाद इनेलो नेता अभय चौटाला ने कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह पर तंज कसा था. उन्होंने चौ. रणजीत सिंह को अपना चुनाव क्षेत्र बदलने की नसीहत दी थी.
पढ़ें: 9 दिसंबर को 5 साल की होगी जननायक जनता पार्टी, भिवानी में होगी जेजेपी की स्थापना दिवस रैली
इस पर पलटवार करते हुए मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि रानियां के एक वार्ड में हार होना अलग चीज है. पूरे रानियां विधानसभा में भाजपा या उनके समर्थित उम्मीदवारों ने 6 हजार वोटों से जीत हासिल की है, यह ऑन रिकॉर्ड है. उन्होंने अभय सिंह को नसीहत देते हुए कहा कि पारिवारिक बातों को उछालना ठीक नहीं है. हालांकि इस दौरान उन्होंने कहा कि इनेलो पार्टी की चौ. देवीलाल के समय में हरियाणा में 85 सीटें थी. अब सिर्फ एक है.
पढ़ें: हरियाणा कांग्रेस ने बनाई भारत जोड़ो यात्रा के लिए 14 कमेटियां, विधायक राव दान सिंह को बनाया इंचार्ज
इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने सिरसा में हरियाणा सरकार द्वारा मेडिकल कॉलेज की स्थापना को लेकर उठाए गए कदमों की सराहना की. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि महामहीम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने सिरसा में बनने वाले मेडिकल कॉलेज की नींव रखी है. सिरसा की जनता को इस कॉलेज के बनने से काफी लाभ मिलेगा. आसपास के क्षेत्रों के लोग भी इससे लाभांवित होंगे.