सिरसा: हरियाणा में सिरसा के एक मैरिज पैलेस (marriage palace theft in sirsa)से गुरदेव स्टूडियो के कैमरे का सामान चोरी करने वाले चोर ने कभी नहीं सोचा था कि वो एक न एक दिन पुलिस के हत्थे चढ़ ही जाएगा. इसके लिए उस चोर ने बहुत ही शातिराना अंदाज में बिलकुल फिल्मी स्टाइल में अपने चेहरे का गेटअप बदल लिया. ताकि पुलिस को उसके बारे में कोई सुराग ना मिल सके. लेकिन कहते है न चोर जितना मर्जी शातिर हो जाए वो क्राइम करने के बाद कहीं न कहीं पुलिस के लिए कोई क्लू या फिर कोई सुराग छोड़ ही जाता है.
दरअसल सिरसा में चोर की वीडियो मैरिज पैलेस (marriage palace theft in sirsa) में लगे CCTV में कैद हो गई उसी वीडियो के आधार पर ही पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जैसे-जैसे पुलिस की जांच आगे बढ़ती गई चोर को भी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आने का भरोसा हो गया. वो चोर कई दिनों के बाद गांव और बाजार में घूमने लगा लेकिन उसे नहीं पता था कि पुलिस के पास उसकी वीडियो और फोटो है.
लेकिन पुलिस की गिरफ्त में आने से पहले उस शातिर चोर ने अपने चेहरे का गेटअप बदल लिया था यानि अपनी दाढ़ी मुछे कटवा ली. ताकि पुलिस को उसके बारे में कोई सुराग ना मिल पाए. कई दिनों के बाद जब वो चोर गांव और बाजार में गया तो पुलिस देखकर वो घबरा गया और जब पुलिस ने उससे बातचीत की तो सारे मामले से पर्दा उठ गया. पुलिस ने चोर की पुरानी फोटो यानि चोरी करते हुए समय की फोटो और पूछताछ के समय की फोटो का मिलान किया तो चोर का असली चेहरा पुलिस के सामने आ गया.
इस दौरान पुलिस ने तुरंत उस चोर को गिरफ्तार कर लिया. फ़िलहाल पुलिस ने इस मामले को तो ट्र्रेस कर लिया है लेकिन अभी भी चोरी का सामान पुलिस बरामद नहीं कर सकी है. फ़िलहाल पुलिस ने दावा किया है कि जल्द से जल्द चोरी हुआ सामान भी बरामद कर लिया जाएगा.
वहीं CIA स्टाफ थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि पिछले दिनों सिरसा के मैरिज पैलेस से एक स्टूडियो का सामान चोरी हुआ था. जिसकी शिकायत मिलने के बाद सिविल लाइन पुलिस थाना में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. सीआईए पुलिस ने जांच शुरू की थी. CCTV फुटेज के आधार पर इस चोर के खिलाफ पुलिस को कुछ जानकारी मिली थी.
ये भी पढ़ें: नशा तस्करी के आरोप में 'आमिर खान' गिरफ्तार, पहले से ही जेल में है बेटा
जिसके बाद उस चोर से पूछताछ शुरू की गई तो चोर ने पुलिस से बचने के लिए अपने गेटअप बदलने की बात स्वीकार की है. पुलिस के मुताबिक इस चोर ने अपनी मुछें और दाढ़ी कटवा ली थी ताकि पुलिस इसकी पहचान न कर सके. वैसे शातिर चोर ने पुलिस के साथ काफी लंबे समय तक चोर पुलिस का खेल खेला. लेकिन पुलिस ने चोर को आखिरकार काबू कर लिया है उसके पास से जल्द ही चोरी किया सामान भी पुलिस बरामद करने की बात कह रही है.