ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाई : उपायुक्त सिरसा - कोरोना वायरस अफवाह सिरसा

सिरसा के उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने लोगों से अपील की है कि वे स्वच्छता अपनाएं और अपने आसपास भी स्वच्छ वातावरण बनाएं रखें. उन्होंने कहा कि कोरोना से संबंधित अफवाह फैलाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Legal action will be taken against those spreading rumors about Corona says  deputy commissioner
कोरोना को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाई : उपायुक्त सिरसा
author img

By

Published : Mar 19, 2020, 5:30 PM IST

Updated : Mar 19, 2020, 5:39 PM IST

सिरसा: उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा है कि जिला में कोरोना वायरस के बचाव को लेकर व्यापक प्रबंध किए गए हैं. कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए अगले कुछ दिन महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि सभी नागरिक एक मीटर की सोशल दूरी बनाये रखें.

उपायुक्त ने कहा कि सभी नागरिक स्वच्छता अपनाएं और अपने आसपास भी स्वच्छ वातावरण बनाएं रखें. इसके अलावा नागरिक किसी भी प्रकार की अफवाहों या भ्रामक प्रचार से डरे नहीं . उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से संबंधित गलत सूचना और अफवाह फैलाने वाले की सूचना तुरंत प्रशासन को दें.

कोरोना को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाई : उपायुक्त सिरसा

उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन ने सभी धार्मिक संस्थानों ,मैरिज पैलेस व अन्य सभी प्राइवेट संस्थानों को भी निर्देश जारी किए हैं. जिसमें उनके यहां आयोजन स्थगित कर भीड़ भाड़ से बचने और प्रशासन का सहयोग करने की बात कही गई है.

उन्होंने कहा कि नागरिक कोरोना वासरस के संबंध में अफवाहों से बचें और गलत अफवाह फैलाने वाले की जानकारी जिला प्रशासन को दें. जिला प्रशासन कोरोना वायरस के दृष्टिगत पूरी तरह से सतर्क है और कोरोना की रोकथाम के लिए समुचित प्रबंध किए गए हैं. उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति में विदेश से वापस आने पर सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार या फिर निमोनिया के लक्षण से मिलते जुलते लक्षण पाए जाते हैं तो तुरंत जिला स्वास्थ्य विभाग में पहुंच कर अपना ईलाज करवाये.

उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने बताया कि अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोरोना वायरस से बचाव संबंधी सैनिटाइजर और मास्क की कालाबाजारी को रोकने के लिए लगातार मेडिकल स्टोर का निरीक्षण करें. कालाबाजारी और नकली दवाइयां बेचने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संबंध में अफवाह फैलाना, गलत जानकारी देना या कोई जानकारी छुपाना भी अपराध की श्रेणी में आता है.

ये भी पढ़िए: कोरोना वायरस का हरियाणा में क्या है असर? जानें पल-पल की अपडेट

सिरसा: उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा है कि जिला में कोरोना वायरस के बचाव को लेकर व्यापक प्रबंध किए गए हैं. कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए अगले कुछ दिन महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि सभी नागरिक एक मीटर की सोशल दूरी बनाये रखें.

उपायुक्त ने कहा कि सभी नागरिक स्वच्छता अपनाएं और अपने आसपास भी स्वच्छ वातावरण बनाएं रखें. इसके अलावा नागरिक किसी भी प्रकार की अफवाहों या भ्रामक प्रचार से डरे नहीं . उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से संबंधित गलत सूचना और अफवाह फैलाने वाले की सूचना तुरंत प्रशासन को दें.

कोरोना को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाई : उपायुक्त सिरसा

उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन ने सभी धार्मिक संस्थानों ,मैरिज पैलेस व अन्य सभी प्राइवेट संस्थानों को भी निर्देश जारी किए हैं. जिसमें उनके यहां आयोजन स्थगित कर भीड़ भाड़ से बचने और प्रशासन का सहयोग करने की बात कही गई है.

उन्होंने कहा कि नागरिक कोरोना वासरस के संबंध में अफवाहों से बचें और गलत अफवाह फैलाने वाले की जानकारी जिला प्रशासन को दें. जिला प्रशासन कोरोना वायरस के दृष्टिगत पूरी तरह से सतर्क है और कोरोना की रोकथाम के लिए समुचित प्रबंध किए गए हैं. उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति में विदेश से वापस आने पर सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार या फिर निमोनिया के लक्षण से मिलते जुलते लक्षण पाए जाते हैं तो तुरंत जिला स्वास्थ्य विभाग में पहुंच कर अपना ईलाज करवाये.

उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने बताया कि अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोरोना वायरस से बचाव संबंधी सैनिटाइजर और मास्क की कालाबाजारी को रोकने के लिए लगातार मेडिकल स्टोर का निरीक्षण करें. कालाबाजारी और नकली दवाइयां बेचने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संबंध में अफवाह फैलाना, गलत जानकारी देना या कोई जानकारी छुपाना भी अपराध की श्रेणी में आता है.

ये भी पढ़िए: कोरोना वायरस का हरियाणा में क्या है असर? जानें पल-पल की अपडेट

Last Updated : Mar 19, 2020, 5:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.