सिरसा: मजदूरी दर घटाने को लेकर शनिवार को सिरसा की अनाज मंडी में मजदूरों ने (sirsa labour protest) मार्किट कमेटी के बाहर धरना दिया. मजदूरों द्वारा अनिश्चितकालीन धरना दिया गया. मजदूरों का कहना है कि सरकार द्वारा प्रति बोरी लेबर 13 रुपये 43 पैसे से घटाकर 12 रुपये 37 पैसे कर दी गई है, जिसका हम विरोध कर रहे हैं. मजदूरों का कहना है कि पहले ही बढ़ती महंगाई ने हमारी कमर तोड़ दी है और अब हरियाणा सरकार द्वारा मजदूरी दर को और घटा दिया गया है.
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा मजदूरों को लेकर नाराजगी समझ नहीं आ रही है. बता दें कि, हरियाणा सरकार द्वारा अनाज मंडी में प्रत्येक फसल की प्रत्येक बेग की 50 किलोग्राम की भर्ती की जाती है. बेग भर्ती के लिए मजदूरों को प्रति बेग 13 रुपये 43 पैसे दिए जाते थे जिसको अब घटाकर 12 रुपये 37 पैसे कर दिया गया है. जिसको लेकर आज मजदूर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर उतर आए हैं. मजदूर यूनियन के सदस्य ने बताया कि सरकार द्वारा प्रति बेग पर मजदूरी दर को 13 रुपये 43 पैसे से घटाकर 12 रुपये 37 पैसे कर दिया गया है. जिसको लेकर आज हमने मार्किट कमेटी के बाहर धरना लगाया है.
ये भी पढ़ें- धान की खरीद पर बवाल: सीएम मनोहर लाल का घेराव करने पहुंची किसानों की भीड़, पुलिस ने चलाया वाटर कैनन
उन्होंने बताया कि आढ़ती एसोसिएशन द्वारा हमारा पूरा सहयोग किया जा रहा है. बढ़ती महंगाई में सरकार द्वारा मजदूरी दर को घटा दिया गया है. अब इस स्थिति में हम अपने परिवार का गुजारा किस तरह करेंगे. उन्होंने बताया कि जो कोई किसान भाई अपनी फसल आज लेकर आया है उसकी फसल की तुलाई की जाएगी, कल से मंडी पूर्ण तरीके से बंद रहेगी. उन्होंने मांग की है कि जब तक सरकार हमारी मजदूरी दर को पहले जैसे रेटों पर नहीं कर देती, हमारा धरना अनिश्चिकालीन रहेगा.