सिरसा: जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि 9 दिसंबर को जजपा के स्थापना दिवस (Digvijay Chautala on foundation day rally) पर हरियाणा में एक बड़ी रैली का आयोजन किया जाएगा. इस रैली में हमारी सहयोगी दल बीजेपी के सबसे बड़े नेताओं को भी आमंत्रित किया जायेगा. दिग्विजय चौटाला ने बताया कि हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सोमवार को दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें रैली में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया है.
दिग्विजय सिंह चौटाला मंगलवार को सिरसा में अपने निवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने पहुंचे थे. दिग्विजय चौटाला ने दावा किया है कि इस रैली में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित अनेक दिग्गज नेता शामिल होंगे. दिग्विजय चौटाला ने 9 दिसंबर होने वाली जेजेपी की स्थापना दिवस रैली (JJP Foundation Day Rally) को ऐतिहासिक बनाने का दावा भी किया है. उन्होंने कहा कि इस रैली को कामयाब बनाने के लिए जजपा के नेता हरियाणा के लोगों के बीच जाकर उन्हें भी इस रैली में आने के लिए निमंत्रण दे रहे है. दिग्विजय ने कहा कि हरियाणा प्रदेश के इतिहास में ऐसी रैली नहीं हुई होगी.
इसके अलावा जजपा नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि 25 सितंबर से 9 दिसंबर तक प्रदेश में 108 ई लाइब्रेरी बनाई जायेगी ताकि गांव के छात्र छात्राओं को पढ़ाई के लिए शहर न जाना पड़े. गांवों में अच्छी शिक्षा की सुविधा पहुंच सके इसी मकसद के साथ गांवों में ई लाइब्रेरी का निर्माण किया जा रहा है. हरियाणा में 140 ब्लॉक हैं जिसमे 108 ब्लॉक का चयन किया गया है और इन सभी ब्लॉकों में 108 ई लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा. ताऊ देवीलाल के दो बड़े स्टैचू दादरी और कैथल में जेजेपी लगायेगी.
इसके साथ ही दिग्विजय सिंह चौटाला ने जेजेपी और इनेलो के एक होने के संकेत पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि गलती हमने कोई भी नहीं की है लेकिन फिर भी हम अपने बड़ो से माफी मांगने से कोई गुरेज नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि अभय चौटाला अजय चौटाला से माफी मांगें. हमें अपने बड़ो से माफ़ी मांगने में कोई गुरेज नहीं है. अभय चौटाला ने अजय चौटाला के जेल में होने के बावजूद अजय चौटाला को इनेलो से निष्कासित किया था. इनेलो के टूटने पर अभय चौटाला को शर्मिदा होना चाहिए न कि हमें.