ETV Bharat / state

अकाली दल के खिलाफ दादूवाल ने खोला मोर्चा, कहा- बादल को जीतने ना दें - बलजीत सिंह दादूवाल अकाली दल

जत्थेदार संत बलजीत सिंह दादूवाल ने हरियाणा की जनता से अकाली दल को वोट नहीं करने की अपील की. उन्होंने कहा कि अकाली दल स्वार्थ की राजनीति करता है.

अकाली दल के खिलाफ दादूवाल ने खोला मोर्चा
author img

By

Published : Oct 18, 2019, 3:54 PM IST

सिरसा: जत्थेदार संत बलजीत सिंह दादूवाल ने शिरोमणि अकाली दल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दादूवाल ने जनता से हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में अकाली दल का बहिष्कार कर वोट नहीं देने की अपील की.

अकाली दल पर बरसे बलजीत सिंह दादूवाल
सिरसा पहुंचे बलजीत सिंह दादूवाल ने कहा कि पंजाब के बाद अब शिरोमणि अकाली दल हरियाणा में भी चुनाव लड़ रहा है. मैं हरियाणा की जनता से निवेदन करता हूं कि हरियाणा की जनता इस चुनाव में शिरोमणि अकाली दल और बादल को वोट न करें, क्योंकि इन पर पंजाब में 2015 श्री गुरु ग्रन्थ साहिब की बेअदबी के आरोप लगे हैं.

लोगों से की अकाली दल को वोट नहीं देने की अपील
दादवूला ने कहा कि जिन लोगों ने इस पर रोष प्रकट करने के लिए प्रदर्शन किया, उन्हें गोली मारकर शहीद कर दिया गया. बेबरकला, कोटपुरा और बरगाड़ी में जो गोलीकांड हुए उनके लिए बादल सीधे तौर पर जिम्मेवार है, इसलिए ऐसे लोगों को वोट नहीं करना ही बेहतर है.

ये भी पढ़िए:24 घंटे में 3 पार्टियों को अशोक तंवर ने दिया समर्थन, आखिर क्या है रणनीति ?

'अकाली दल करता है स्वार्थ की राजनीति'

जत्थेदार दादूवाल ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में कालांवाली में अकाली दल से बलकौर सिंह विधायक बने थे, लेकिन अब बलौकर सिंह ने भी अकाली दल को अलिवदा कह कर बीजेपी का दामन थाम लिया है. इसके साथ ही उन्होंने अकाली दल पर हमेशा स्वार्थ की राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता अकाली दल को छोड़कर किसी भी उम्मीदवार को वोट करे.

सिरसा: जत्थेदार संत बलजीत सिंह दादूवाल ने शिरोमणि अकाली दल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दादूवाल ने जनता से हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में अकाली दल का बहिष्कार कर वोट नहीं देने की अपील की.

अकाली दल पर बरसे बलजीत सिंह दादूवाल
सिरसा पहुंचे बलजीत सिंह दादूवाल ने कहा कि पंजाब के बाद अब शिरोमणि अकाली दल हरियाणा में भी चुनाव लड़ रहा है. मैं हरियाणा की जनता से निवेदन करता हूं कि हरियाणा की जनता इस चुनाव में शिरोमणि अकाली दल और बादल को वोट न करें, क्योंकि इन पर पंजाब में 2015 श्री गुरु ग्रन्थ साहिब की बेअदबी के आरोप लगे हैं.

लोगों से की अकाली दल को वोट नहीं देने की अपील
दादवूला ने कहा कि जिन लोगों ने इस पर रोष प्रकट करने के लिए प्रदर्शन किया, उन्हें गोली मारकर शहीद कर दिया गया. बेबरकला, कोटपुरा और बरगाड़ी में जो गोलीकांड हुए उनके लिए बादल सीधे तौर पर जिम्मेवार है, इसलिए ऐसे लोगों को वोट नहीं करना ही बेहतर है.

ये भी पढ़िए:24 घंटे में 3 पार्टियों को अशोक तंवर ने दिया समर्थन, आखिर क्या है रणनीति ?

'अकाली दल करता है स्वार्थ की राजनीति'

जत्थेदार दादूवाल ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में कालांवाली में अकाली दल से बलकौर सिंह विधायक बने थे, लेकिन अब बलौकर सिंह ने भी अकाली दल को अलिवदा कह कर बीजेपी का दामन थाम लिया है. इसके साथ ही उन्होंने अकाली दल पर हमेशा स्वार्थ की राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता अकाली दल को छोड़कर किसी भी उम्मीदवार को वोट करे.

Intro:एंकर - जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल ने कहा है कि अकाली दल बादल पर बरगाड़ी बेअदबी मामले के आरोप है और ऐसे व्यक्ति या उसके राजनीतिक दल को कोई भी वोट न डाले। बादल दल हरियाणा में वोट किस मुंह से मांगने आ रहा है। पांच वर्ष पूर्व भी वोट मांगे गए थे और एक विधायक सिरसा जिला में जीता भी था और अब वह भी बादल दल को छोड़कर भाजपा में शामिल हो गया।जत्थेदार दादूवाल आज गुरुद्वारा दसवीं पातशाही में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
Body:वीओ - जत्थेदार दादूवाल ने कहा कि कालांवाली में बादल दल के बलकौर सिंह को विधायक बनाया गया था लेकिन उसने कालांवाली हलका में कोई भी काम नहीं करवाया और अब वह बादल दल छोड़कर भाजपा में शामिल हो गया है। जत्थेदार दादूवाल ने कहा कि बादल दल ने हमेशा स्वार्थ की राजनीति की है। कभी किसी भी धर्म का प्रचार प्रसार नहीं किया। जत्थेदार दादूवाल ने कहा कि बादल दल को छोड़कर किसी भी उम्मीदवार को हरियाणा निवासी वोट डाल सकते हैं।

वीओ - पिछले दिनों इनैलो के नेता चौ. अभय सिंह चौटाला की तरफ से सिख उम्मीदवारों के धार्मिक चिह्नों को टारगेट कर ब्यानबाजी का भी जत्थेदार दादूवाल ने कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि खुद विधायक और हरियाणा विधानसभा में विरोधी पक्ष के पूर्व नेता और पूर्व मुख्य मंत्री के पुत्र को ऐसी शब्दावली शोभा नहीं देती। अकाली दल बादल और इनैलो के गठजोड पर जत्थेदार दादूवाल ने कहा कि कभी इनैलो के साथ अकाली दल बादल का गठबंधन था और फिर यह भाजपा के साथ हो गया। भाजपा ने बादल दल को अंगूठा दिखा दिया है और उलटे मुंह गिरा अकाली दल बादल अब फिर इनैलो के साथ गठजोड कर कर प्रदेश का विधानसभा चुनाव लड़ रहा है। इनैलो पार्टी को देखना चाहिए कि ऐसे मौकाप्रस्त बादल दल के साथ समझौता रखना है या नहीं।

बाइट -बलजीत सिंह दादूवाल
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.