सिरसा: इनेलो की ओर से सिरसा लघु सचिवालय के बाहर जिला स्तरीय धरना-प्रदर्शन किया गया. जिसके बाद एसडीएम के जरिए हरियाणा के राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा गया. इनेलो ने ये धरना-प्रदर्शन फसल बीमा योजना के प्रीमियम में बढ़ोत्तरी, बढ़ते डीजल के दाम और केंद्र सरकार के तीन अध्यादेशों के खिलाफ किया.
इनेलो के नेता अर्जुन चौटाला भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए. मीडिया से बात करते हुए अर्जुन चौटाला ने कहा कि सरकार ने फसल बीमा प्रीमियम राशि में बढ़ोत्तरी कर किसानों के साथ अन्याय किया है. पहले तो किसानों पर फसल बीमा योजना को जबरदस्ती थोपा गया और अब स्वेच्छा से बीमा करने की छूट के बाद प्रीमियम बढ़ा कर सरकार ने किसान विरोधी नीतियां बनाने का प्रमाण दिया है.
उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार किसान और किसानी को खत्म करने में लगी है. हाल ही में सरकार किसानों के खिलाफ तीन अध्यादेश लेकर आई है. इन अध्यादेशों के लागू होने से न तो किसान बचेगा और न ही खेती-बाड़ी, इसलिए इनेलो की ओर से इन अध्यादेशों के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है.
ये भी पढ़िए: फरीदाबाद: हरियाणा के कनेक्शन पर यूपी के 40 फार्म हाउस तक अवैध बिजली सप्लाई
अर्जुन चौटाला ने सरकार से अध्यादेशों को वापस लेना की मांग की. उन्होंने कहा कि सरकार अगर किसानों के हितों की बात करती है तो मौजूदा मार्केट कमेटी की व्यवस्था को सुधारा जाना चाहिए ना कि नए अध्यादेश लेकर किसानों की समस्याओं को बढ़ाना चाहिए.