सिरसा: कोरोना वायरस के कारण इस बार सिरसा में स्वतंत्रता दिवस समारोह भी फीका ही रहेगा. इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह का दायरा सीमित कर दिया गया है. पहले की तरह समारोह में भीड़ नहीं आएगी, झांकियां नहीं निकाली जाएंगी. इसके साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी नहीं होगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर दिए हैं.
सिरसा जिला प्रशासन ने साथ ही एहतियात के तौर पर सभी अधिकारियों को मास्क पहनकर ही समारोह में आने के निर्देश दिए हैं. इस मौके पर लॉकडाउन के दौरान अच्छा कार्य करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया जाएगा.
सिरसा के डीसी रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि कोविड-19 के बचाव के मद्देनजर स्वतंत्रता दिवस समारोह का दायरा समिति रहेगा और एमएचए की गाइडलाइन की पालना के साथ समारोह का आयोजन किया जाएगा.
इस दौरान कोविड-19 से बचाव संबंधी सभी हिदायतों व उपायों की भी दृढ़ता के साथ अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी. स्वतंत्रता दिवस समारोह सिरसा के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. समारोह के लिए स्टेडियम को सैनिटाइज भी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- कैथल: कोरोना काल में सावधानी के साथ मनाई जा रही है श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचाव के मद्देनजर इस बार समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति नहीं होगी. कोविड-19 के संक्रमण के बचाव के लिए स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान संबंधित अधिकारी मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करेंगे. साथ ही लॉकडाउन के दौरान अच्छा कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा.