सिरसा: एचएसएससी की क्लर्क पद के लिए लिखित परीक्षा के दूसरे दिन आयोग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. सिरसा के राजकीय नेशनल कॉलेज में आयोजित परीक्षा में काफी संख्या में दिव्यांग परीक्षार्थी पहुंचे. लेकिन कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कॉलेज प्रशासन को दिव्यांग सेंटर के बारे में पहले से न तो किसी प्रकार की जानकारी दी गई और ना ही दिव्यांगों के लिए दिव्यांग सेंटर के बारे में कोई दिशानिर्देश जारी किए गए.
आयोग की लापरवाही से दिव्यांग परीक्षार्थी और अभिभावक परेशान
आयोग द्वारा कॉलेज प्रशासन को दिव्यांग सेंटर के बारे में कोई जानकारी नहीं देने के कारण दिव्यांग परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जिसके कारण परीक्षार्थियों और अभिभावकों में आयोग के प्रति नाराजगी देखने को मिली.
इसे भी पढ़ें: भिवानी: HSSC परीक्षा के लिए एग्जाम सेंटर दूर होने से भटकते दिखे भावी क्लर्क
इस संबंध में अभिभावक सुरजीत सिंह ने बताया कि पेपर के हम आज यहां पहुंचे हैं लेकिन यहां रैंप की व्यवस्था नहीं होने के कारण और परीक्षा सेंटर पहली मंजिल पर होने के कारण वहां तक पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.उन्होंने कहा कि आयोग और सरकार को दिव्यांगों को इस तरह के सेंटर अलॉट करने से पहले सभी सुविधाओं को सुनिश्चित करना चाहिए. उन्होंने कहा कि बड़े दु:ख की बात है कि दिव्यांगों के लिए प्रथम मंजिल पर बना सेंटर अलॉट किया गया है.
कॉलेज प्रशासन ने दिया हरसंभव मदद का आश्वासन
कॉलेज प्रशासन और सेंटर संचालकों ने दिव्यांग परीक्षार्थियों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. इस संबंध में सेंटर सुपरवाइजर संदीप गोयल ने बताया कि आज परीक्षा में सभी दिव्यांग परीक्षार्थी पहुंचे हैं लेकिन उन्हें आयोग द्वारा इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई थी. उन्होंने बताया कि सिरसा उपायुक्त को जानकारी दे दी गई है. संदीप ने बताया कि दिव्यांगों की परीक्षा के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रशासन के सहयोग से प्रथम तल पर बने परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया जा रहा है. उन्होंने आश्वासन दिया कि किसी भी दिव्यांग परीक्षार्थी को परीक्षा से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा.