सिरसा: शहर में दिन प्रतिदिन नशा तस्करों की संख्या बढ़ती जा रही है. प्रतिदिन कोई ना कोई व्यक्ति नशा बेचते पुलिस द्वारा पकड़ा जाता है. ऐसा ही एक मामला सिरसा शहर के नोहरिया बाजार का सामने आया हैं. जिसमें एक युवक द्वारा गश्त के दौरान पुलिस को देखते हीं पीछे मुड़ने पर शक के आधार पर युवक को रोककर उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 4 ग्राम हेरोइन पकड़ी गई.
ये भी पढ़ें:यमुनानगर: 800 ग्राम चूरा पोस्त के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार
एंटी नारकोटिक सेल के प्रभारी दत्ताराम राम ने बताया की हमारी एक गश्त के दौरान नोहरिया बाजार में खड़ी थी. इसी दौरान सामने आ रहे युवक ने पुलिस को खड़ा देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिना पर उक्त युवक काबू कर तलाशी ली और उससे 4 ग्राम हेरोइन पकड़ी गई.
ये भी पढ़ें:भिवानी: नशा तस्करों ने पुलिस पर की फायरिंग, 40 लाख का गांजा बरामद
पुलिस प्रभारी ने बताया कि एनडीपीएस के तहत सप्लायर और तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर सप्लायर की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं.