ETV Bharat / state

इस तारीख से शुरू होगा हरियाणा विधानसभा सत्र, रणजीत चौटाला ने दी पूरी जानकारी - हरियाणा की ताजा खबर

हरियाणा विधानसभा सत्र की शुरूआत कुछ ही दिनों में होने वाली है जिसे लेकर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि हमारी सरकार विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने को तैयार है.

Ranjit Chautala on Budget Session
इस तारीख से शुरू होगा हरियाणा विधानसभा सत्र, रणजीत चौटाला ने दी पूरी जानकारी
author img

By

Published : Aug 9, 2021, 4:29 PM IST

सिरसा: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला (Ranjit Singh Chautala) ने सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कई अहम मुद्दों पर चर्चा करते विधानसभा सत्र को लेकर भी बयान दिया. पत्रकारों से बात करते हुए रणजीत चौटाला ने कहा कि 20 अगस्त से हरियाणा विधानसभा सत्र (Haryana Vidhan Sabha Budget Session) शुरू होगा, जिसको लेकर सरकार पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र में सरकार अपने कामकाज का ब्यौरा देगी. उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान वो भी अपने विभागों के लिए कुछ प्रस्ताव ला सकते हैं.

चौटाला ने कहा कि विधानसभा सत्र के शुरू होने से कुछ दिन पहले ही विधायकों को प्रश्न दिए जाते हैं जिसपर सत्र की कार्यवाही के दौरान ही चर्चा होती है. वहीं विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए रणजीत चौटाला ने कहा कि विपक्ष विधानसभा सत्र के दौरान अपने मुद्दों को उठाता है तो उनके जवाब देने के लिए हमारी सरकार तैयार है. विपक्ष द्वारा उठाए गए हर मुद्दे पर सरकार विचार करेगी. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों द्वारा सरकार को घेरने का कई बार प्रयास किया गया लेकिन सरकार ने विपक्षी पार्टियों का मजबूती से सामना किया है.

ये भी पढ़ें: बीजेपी की तिरंगा यात्रा में जमकर उड़ी नियमों की धज्जियां, ना दिखा मास्क और ना हेलमेट

कैबिनेट मंत्री ने कांग्रेस द्वारा प्रदेशभर में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब में कांग्रेस में था तो मैं भी प्रदर्शन किया करता था. उन्होंने कहा कि जब कोई पार्टी हार जाती है तो तो वो 5 साल तक आमजन में अपनी जगह बनाने का काम करती है. इसलिए हमें इस बात में कोई आपत्ति नहीं है कि कांग्रेस हमारा विरोध कर रही है. प्रदर्शन करने का सभी को अधिकार है.

सिरसा: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला (Ranjit Singh Chautala) ने सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कई अहम मुद्दों पर चर्चा करते विधानसभा सत्र को लेकर भी बयान दिया. पत्रकारों से बात करते हुए रणजीत चौटाला ने कहा कि 20 अगस्त से हरियाणा विधानसभा सत्र (Haryana Vidhan Sabha Budget Session) शुरू होगा, जिसको लेकर सरकार पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र में सरकार अपने कामकाज का ब्यौरा देगी. उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान वो भी अपने विभागों के लिए कुछ प्रस्ताव ला सकते हैं.

चौटाला ने कहा कि विधानसभा सत्र के शुरू होने से कुछ दिन पहले ही विधायकों को प्रश्न दिए जाते हैं जिसपर सत्र की कार्यवाही के दौरान ही चर्चा होती है. वहीं विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए रणजीत चौटाला ने कहा कि विपक्ष विधानसभा सत्र के दौरान अपने मुद्दों को उठाता है तो उनके जवाब देने के लिए हमारी सरकार तैयार है. विपक्ष द्वारा उठाए गए हर मुद्दे पर सरकार विचार करेगी. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों द्वारा सरकार को घेरने का कई बार प्रयास किया गया लेकिन सरकार ने विपक्षी पार्टियों का मजबूती से सामना किया है.

ये भी पढ़ें: बीजेपी की तिरंगा यात्रा में जमकर उड़ी नियमों की धज्जियां, ना दिखा मास्क और ना हेलमेट

कैबिनेट मंत्री ने कांग्रेस द्वारा प्रदेशभर में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब में कांग्रेस में था तो मैं भी प्रदर्शन किया करता था. उन्होंने कहा कि जब कोई पार्टी हार जाती है तो तो वो 5 साल तक आमजन में अपनी जगह बनाने का काम करती है. इसलिए हमें इस बात में कोई आपत्ति नहीं है कि कांग्रेस हमारा विरोध कर रही है. प्रदर्शन करने का सभी को अधिकार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.