सिरसा: किलोमीटर स्कीम के विरोध में हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों ने सूबे में प्रदर्शन किया. सिरसा में हरियाणा रोडवेज तालमेल कमेटी के बैनर तले रोडवेज कर्मचारियों ने मशाल जुलूस निकाला. ये मशाल जुलूस सिरसा बस डिपो परिसर से शुरू हुआ और शहर के विभिन्न बाजारों से गुजरा.
हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों ने किलोमीटर स्कीम का विरोध किया
हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों ने जुलूस के दौरान हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. रोडवेज कर्मचारी सरकार की किलोमीटर स्कीम के विरोध में पिछले कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. रोडवेज कर्मचारियों ने कहा कि सरकार रोडवेज का निजीकरण करना चाहती है. जिसे रोडवेज कर्मचारी कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे.
8 जनवरी की राष्ट्रव्यापी हड़लात में हिस्सा लेंगे रोडवेज कर्मी
प्रदर्शन कर रहे रोडवेज कर्मचारियों ने कहा कि रोडवेज कर्मचारी सरकार की नीतियों का डटकर विरोध करेंगे. उन्होंने कहा कि परिवहन मंत्री और रोडवेज के स्टेट के पदाधिकारियों की मीटिंग में 7 जनवरी को होने वाली रोडवेज के चक्का जाम को कैंसिल कर दिया है. उन्होंने कहा कि 8 जनवरी की राष्ट्रव्यापी हड़ताल में हरियाणा रोडवेज कर्मचारी शामिल होंगे.
क्या है किलोमीटर स्कीम?
किलोमीटर स्कीम के तहत सरकार ने प्राइवेट बस ऑपरेटर की बसों को चलाया है. इन बसों पर ड्राइवर बस ऑपरेटर का होगा, जबकि कंडक्टर हरियाणा रोडवेज का होगा. सरकार इन बसों को प्रति किलोमीटर 26 रुपये 95 पैसे देगी.
ये भी पढ़ें- परिवहन मंत्री के साथ बैठक के बाद रोडवेज कर्मचारियों ने 7 जननवरी से होने वाली हड़ताल वापस ली
सरकार का तर्क है कि सरकारी बस चलाने पर उन्हें 52 रुपये खर्च वहन करना पड़ता है. हरियाणा रोडवेज कर्मचारी यूनियन इसका काफी समय से विरोध कर रही हैं. इसके लिए कई बार चक्का जाम हो चुका है. इस किलोमीटर स्कीम में भ्रष्टाचार के आरोप भी लगे, जिस पर सरकार ने कार्रवाई भी की है.