सिरसा: जिले में आज वार्ड नंबर 29 में उपचुनाव हुए. दोपहर तक शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न हो रहे थे कि अचानक एक विवाद खड़ा हो गया. दरअसल कुछ नेताओं ने उपचुनाव में पैसे बांटे जाने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी शुरू कर दी. देखते ही देखते भीड़ इकठ्ठा हो गई और जमकर नारेबाजी शुरू हो गई. सूचना पा कर पुलिस अधिकारी और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया.
इस संबंध में युवा नेता गोकुल सेतिया ने कहा की चुनाव में पैसे व शराब बांटी जा रही है. जिसका विरोध सभी पार्टियों ने किया है. हम सभी के रोकने से कुछ नहीं होगा. हमें बदलना होगा. जो लोग पैसे से वोट खरीदेगा, वो लोगों के कभी काम नहीं आएगा.
वहीं बीजेपी जिला अध्यक्ष आदित्य देवीलाल ने कहा कि उनके भी सुनने में आया है कि कुछ शरारती तत्व पैसे और शराब बांटकर वोट खरीद रहे हैं. इस संबंध में उन्होंने एसपी को शिकायत दे दी है. एसपी ने आश्वासन दिया है कि वो इसको लेकर राउंड लगाएंगे और जो भी पैसे या शराब बांटते हुए पाया जाएगा. उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे.
ये भी पढ़ें: LIVE: हरियाणा निकाय चुनाव के लिए वोटिंग संपन्न, जानें कहां कितने प्रतिशत वोट पड़े
पंचकूला में सबसे कम और सांपला में पड़े सबसे ज्यादा वोट
- सबसे कम पंचकूला में 38.2 प्रतिशत हुआ मतदान
- सबसे ज्यादा उकलाना में 73.1 फीसदी हुआ मतदान
- अंबाला में 5.30 बजे तक 56.3 प्रतिशत मतदान
- सोनीपत में 5.30 बजे तक 56.4 प्रतिशत मतदान
- रेवाड़ी में 5.30 बजे तक 69.1 फीसदी मतदान
- सांपला में 5.30 बजे तक 81.5 प्रतिशत मतदान
- धारुहेड़ा में 5.30 बजे तक 73.8 फीसदी मतदान
- उकलाना में 5.30 बजे तक 79.2 प्रतिशत मतदान