ETV Bharat / state

हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को बिजली बिल ना भरने पर नोटिस, कई अधिकारी भी शामिल - सिरसा में बिजली डिफाल्टर ग्राहक

हरियाणा बिजली निगम डिफाल्टर उपभोक्ताओं को लेकर सख्त हो गया है. निगम ने सिरसा जिले में डिफाल्टर उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किया (Haryana Electricity Corporation) है. डिफाल्टर उपभोक्ताओं को मिले नोटिस में जिले के पूर्व सांसद और हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर का भी नाम शामिल है.

Haryana Electricity Corporation
सिरसा बिजली विभाग
author img

By

Published : Dec 30, 2021, 2:36 PM IST

Updated : Dec 30, 2021, 3:46 PM IST

सिरसा: हरियाणा में बिजली निगम ने डिफाल्टर उपभोक्ताओं पर कार्रवाई करने के लिए कमर कस ली है. इससे पहले विभाग ने इन उपभोक्ताओं की लिस्ट भी तैयार कर ली है. इस लिस्ट में सिरसा के पूर्व सांसद अशोक तंवर का भी नाम शामिल (Sirsa Electricity Corporation notice to Ashok Tanwar) है. बिजली निगम ने डिफाल्टर उपभोक्ताओं को नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. शीघ्र बिल नहीं भरने वाले उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे जाएंगे.

पूर्व सांसद अशोक तंवर के हुडा स्थित आवास का भी करीब 3 लाख रूपये बिल बकाया है. इसके चलते पूर्व सांसद को भी नोटिस भेजा गया और दो दिन में बिल भरने का समय दिया गया है. इसी तरह एक लाख रूपये से ऊपर जिन उपभोक्ताओं के बिल बकाया है उनमें पूर्व सांसद और एक अन्य उपभोक्ता शामिल है. जबकि 10 सरकारी विभागों के बिल बकाया है. इन विभागों पर निगम का करीब 1 करोड़ 26 लाख रूपये बकाया है.

Haryana Electricity Corporation
पूर्व सांसद अशोक तंवर के हुडा स्थित आवास का भी करीब 3 लाख रूपये बिल बकाया है

इसी तरह सिरसा शहर के कुल 25 डिफाल्टर उपभोक्ता हैं. इन पर 11 करोड़ रूपये का बकाया है. कुल डिफाल्टरों पर 6 करोड़ 88 लाख की राशि बाकि है. कुछ ऐसे भी मामले में जो न्यायालय में विचाराधीन हैं. ऐसे मामलो में बिजली निगम का 4 करोड़ 50 लाख रूपये बकाया है.

ये भी पढ़ें- दिसंबर अंत तक हरियाणा में लाइन लॉस घटाकर 13 प्रतिशत तक लाना हमारा लक्ष्य- बिजली मंत्री

इसी तरह भादरा तालाब पार्क में होल्टीकर्चर विभाग कार्यालय का 16 लाख 32 हजार रूपये का बिल बकाया होने के चलते कनेक्शन काटा भी गया है. इस मामले को लेकर जब मीडिया से विद्युत निगम के एसडीओ व एसई से बातचीत करनी चाही तो वे कैमरे के आगे कुछ भी बोलने से बचते नजर आए. हालांकि अधिकारियों ने बिल बकाया होने और नोटिस दिए जाने की कार्रवाई से संबंधित कागजात मीडिया को सौंपे हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

सिरसा: हरियाणा में बिजली निगम ने डिफाल्टर उपभोक्ताओं पर कार्रवाई करने के लिए कमर कस ली है. इससे पहले विभाग ने इन उपभोक्ताओं की लिस्ट भी तैयार कर ली है. इस लिस्ट में सिरसा के पूर्व सांसद अशोक तंवर का भी नाम शामिल (Sirsa Electricity Corporation notice to Ashok Tanwar) है. बिजली निगम ने डिफाल्टर उपभोक्ताओं को नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. शीघ्र बिल नहीं भरने वाले उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे जाएंगे.

पूर्व सांसद अशोक तंवर के हुडा स्थित आवास का भी करीब 3 लाख रूपये बिल बकाया है. इसके चलते पूर्व सांसद को भी नोटिस भेजा गया और दो दिन में बिल भरने का समय दिया गया है. इसी तरह एक लाख रूपये से ऊपर जिन उपभोक्ताओं के बिल बकाया है उनमें पूर्व सांसद और एक अन्य उपभोक्ता शामिल है. जबकि 10 सरकारी विभागों के बिल बकाया है. इन विभागों पर निगम का करीब 1 करोड़ 26 लाख रूपये बकाया है.

Haryana Electricity Corporation
पूर्व सांसद अशोक तंवर के हुडा स्थित आवास का भी करीब 3 लाख रूपये बिल बकाया है

इसी तरह सिरसा शहर के कुल 25 डिफाल्टर उपभोक्ता हैं. इन पर 11 करोड़ रूपये का बकाया है. कुल डिफाल्टरों पर 6 करोड़ 88 लाख की राशि बाकि है. कुछ ऐसे भी मामले में जो न्यायालय में विचाराधीन हैं. ऐसे मामलो में बिजली निगम का 4 करोड़ 50 लाख रूपये बकाया है.

ये भी पढ़ें- दिसंबर अंत तक हरियाणा में लाइन लॉस घटाकर 13 प्रतिशत तक लाना हमारा लक्ष्य- बिजली मंत्री

इसी तरह भादरा तालाब पार्क में होल्टीकर्चर विभाग कार्यालय का 16 लाख 32 हजार रूपये का बिल बकाया होने के चलते कनेक्शन काटा भी गया है. इस मामले को लेकर जब मीडिया से विद्युत निगम के एसडीओ व एसई से बातचीत करनी चाही तो वे कैमरे के आगे कुछ भी बोलने से बचते नजर आए. हालांकि अधिकारियों ने बिल बकाया होने और नोटिस दिए जाने की कार्रवाई से संबंधित कागजात मीडिया को सौंपे हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Dec 30, 2021, 3:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.