सिरसाः महंगाई के मद्दे को लेकर कांग्रेस की दिल्ली में आयोजित हल्ला बोल रैली (Halla Bol rally in Delhi) पर कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला ने बयान दिया है. चौटाला ने कहा कि धरने प्रदर्शन करना विपक्ष का रोज का काम है. विपक्ष धरने प्रदर्शन कर सरकार को सजग करने का काम करता है लेकिन भाजपा सरकार पहले ही सजग है. रणजीत चौटाला ने आम आदमी पार्टी की हिसार के आदमपुर में 7 सितंबर (AAP rally in Adampur Hisar ) को होने वाली रैली पर भी पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) की धरने प्रदर्शन करना आदत बन चुकी है.
रणजीत चौटाला ने कहा कि भाजपा सरकार हरियाणा (BJP Government Haryana) में विकास कार्य कर रही है और केजरीवाल की रैली से हमें कोई आपत्ति नहीं है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में पंचायत चुनाव कभी भी हो सकते हैं और भाजपा तैयार है. उन्होंने बताया कि वे 6 सितंबर को आदमपुर में बिजली पंचायत का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रदेश भर के बिजली अधिकारी शामिल होंगे. इस पंचायत में बिजली से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया जाएगा.
हरियाणा के कैबिनट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला (Haryana Power Minister Ranjit Singh Chautala) ने ये बयान रानियां तहसील कार्यालय से जमाल में 132 केवी स्टेशन का शिलान्यास करने के बाद दिया. उन्होंने कहा कि स्टेशन से जमाल और साथ लगते गांव के लोगों को लाभ मिलेगा. चौटाला ने बताया कि हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने प्रदेश के सभी 22 जिलों में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्धघाटन किया है. मुख्यमंत्री ने 2 हजार करोड़ रुपये की सौगात सभी जिलों को दी गई है. सीएम मनोहर लाल ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये ये शिलान्यास और उद्घाटन किये हैं.
कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल (Haryana CM Manohar Lal) का आभार जताते हुये कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश के लोगों को बेहतर सुविधायें देने के लिये प्रयासरत है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम मनोहर के नेतृत्व में विकास कार्य तेजी से हो रहे है. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में भारत की अर्थव्यवस्था पांचवें नंबर पर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सीएम मनोहर लाल की सामान विकास सामान काम की नीति के प्रशंसा कर चुके है.
मनोहर लाल द्वारा हरियाणा में भ्रष्टाचार (Corruption in haryana) बढ़ने पर चिंता व्यक्त करने पर चौटाला ने बयान दिया है. चौटाला ने कहा कि भ्रष्टाचार पूरी दुनिया में है लेकिन हरियाणा में इस पर लगाम लगाने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं. आज हरियाणा में पहली सरकारों के मुकाबले भ्रष्टाचार बहुत कम है. हर विभाग में पूरी पारदर्शिता से काम किया जा रहा है और सीएम मनोहर लाल ने सभी मंत्रियों को पारदर्शिता से काम करने के निर्देश दिए हैं.