सिरसा: जिला सिरसा के प्रीतम पैलेस में भरतीय किसान एकता चढूनी की तरफ से एक मीटिंग का आयोजन किया गया. इस मौके पर गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि चौधरी अभय सिंह चौटाला को ऐलनाबाद विधानसभा से इस्तीफा नहीं देना चाहिए, बल्कि विपक्ष में बैठकर तीन काले कानूनों को लेकर सरकार का विरोध करना चाहिए था.
गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि ऐलनाबाद उपचुनाव में संयुक्त मोर्चा की तरफ कोई भी उम्मीदवार खड़ा नहीं किया गया है, ना ही संयुक्त मोर्चा किसी पार्टी का समर्थन करेगा. वहीं बीते दिन ऐलनाबाद के गुरुद्वारा में हुई घटना पर कहा कि मैं किसानों से अपील करना चाहता हूं कि आगे से ऐसी घटना को अंजाम न दिया जाए. जनता से अपील करना चाहते हैं कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन व विरोध करें.
ये पढ़ें- गुरुद्वारा पहुंचे बीजेपी-जेजेपी नेताओं को किसानों ने धक्का देकर बाहर निकाला, देखें वीडियो
गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि हमारी और से अब से ऐसा नही किया जाएगा, लेकिन कोई अन्य संघठन करता है तो उसकी जिम्मेदारी हमारी नहीं होगी. उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि गांव-गांव में जाकर लोगों से जेजेपी और बीजेपी को वोट नहीं देने की अपील करें.
बता दें कि ऐलनाबाद उपचुनाव में बीजेपी-जेजेपी के संयुक्त उम्मीदवार गोविंद कांडा और बीजेपी नेता गुरुद्वारा में पहुंचे थे, लेकिन किसानों ने उनका जमकर विरोध किया. इस एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि गोविंद कांडा (Farmers pushed Govind Kanda) और बीजेपी नेता को किसानों ने धक्का देकर गुरुद्वारा से बाहर निकाला.
ये पढ़ें- ऐलनाबाद से गोपाल कांडा के भाई को टिकट देकर बीजेपी ने उतारा एहसानों का कर्ज?