ETV Bharat / state

अक्षय की फिल्म से प्रेरणा लेकर गोदिकां गांव ने लिया ऐतिहासिक फैसला, अब विदेश में मिली प्रसिद्धि - शौचालय वाले घर में होगी बेटियों की शादी न्यूज

टॉयलेट एक प्रेम कथा फिल्म देखने के बाद 8 जून 2018 को ग्राम पंचायत ने प्रस्ताव पारित किया कि हम बेटी की शादी उसी घर में करें जहां शौचालय बना होगा. अब गांव वाले बेटी का रिश्ता तय करने से पहले घर पर शौचालय जरुर देखते हैं.

documentary film on Godikan village
विदेशी पत्रकारों का स्वागत करते ग्रामीण
author img

By

Published : Dec 12, 2019, 7:44 PM IST

सिरसा: गोदिकां गांव अंतरराष्ट्रीय मीडिया के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है. गांव ने बेटियों के सम्‍मान के लिए बड़ा फैसला किया और जिसकी वजह से फ्रांस समेत कई देशों में गोदिकां गांव की चर्चा हो रही है. अंतरराष्ट्रीय मीडिया के लिए गांव आकर्षण का केंद्र बन गया है.

'शौचालय वाले घर में होगी बेटियों की शादी'
दरअसल गांव के लोगों ने बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट-एक प्रेम कथा' को देखा तो बड़ा संकल्‍प लिया. ग्रामीणों ने करीब डेढ़ साल पहले फैसला किया कि वो बेटियों की शादी उसी घर में करेंगे जहां शौचालय होगा. ये फैसला दूसरे गांवों के लिए नजीर बन गया है.

वीडियो पर क्लिक कर देखें कि ऐसा क्या किया ग्रामीणों ने जो विदेशी मीडिया डॉक्यूमेंट्री बना रही है.

फ्रांस की टीवी चैनल बना रहा है डॉक्यूमेंट्री
इससे प्रभावित होकर फ्रांस का टीवी चैनल गांव पर डॉक्यूमेंट्री बना रहा है. इस डॉक्यूमेंट्री को चैनल के जरिए 160 देशों में एक साथ प्रसारित किया जाएगा. विदेशी संवाददाता जैन ओटीन, फोटो जर्नलिस्ट थॉमस की तीन सदस्यीय टीम ने बुधवार को गोदिकां गांव में शूटिंग की.

'टॉयलेट-एक प्रेम कथा' से प्रभावित हुआ गांव
टॉयलेट एक प्रेम कथा फिल्म देखने के बाद 8 जून 2018 को ग्राम पंचायत ने प्रस्ताव पारित किया कि हम बेटी की शादी उसी घर में करें जहां शौचालय बना होगा. अब गांव वाले बेटी का रिश्ता तय करने से पहले घर पर शौचालय जरुर देखते हैं, लड़का बाद में. विदेशी मीडिया ने गांव की इस पहल की खूब सराहना की है.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी कर चुक हैं तारीफ
हालांकि ग्रामीणों से बातचीत करते समय भाषा की दिक्कत को टीम के साथ आई दिल्ली की दीपिका और डबवाली से पहुंचे तारीक गोयल ने दूर किया. पंचायत के इस फैसले की तारीफ मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल और कई दिग्‍गज नेता कर चुके हैं. 25 जून 2018 को सीएम ने ट्वीट कर ग्राम पंचायत के इस फैसले का स्वागत गिया था.

'टॉयलेट नहीं होने से ठुकरा दिया रिश्ता'
विदेशी मीडिया के सामने पंचायत सदस्य सुमन ने बताया कि उसका रिश्ता राजस्‍थान के रावतसर में तय हुआ था. उनको पता चला कि ससुराल में टॉयलेट नहीं है, इसलिए उन्होंने रिश्ता तोड़ दिया. 14 जून को राजस्थान के ही मानक टिब्बी गांव से उनके और उनकी छोटी बहन सरोज के लिए रिश्ता आया.

टॉयलेट वाले घर में हुई दो बहनों की शादी
दोनों बहनों का रिश्ता एक ही घर से था, इसलिए रिश्ता पक्का करने से पहले शर्त रखी गई कि अगर घर में टॉयलेट होगा तभी रिश्ता तय किया जाएगा. लड़की के भाई ने ससुराल पक्ष घर जाकर ये कंफर्म किया किया कि वहां टॉयलेट है या नहीं. टॉयलेट कंफर्म होने पर दोनों बहनों की शादी 29 जून को करवाई गई.

सरपंच ने किया विदेशी महमानों का स्वागत
सरपंच धर्मपाल मुंदलिया ने विदेशी मेहमानों को देसी खाने का स्वाद चखाया. विदेशियों को कड़ी, पापड़, काचर की चटनी, आलू-मटर की सब्जी, मिसी रोटी के साथ लस्सी, दही परोसी गई. देसी खाना खाने के बाद विदेशियों ने उपरोक्त व्यंजनों के बारे में पूरी डिटेल जुटाई. उन्हें काचर की चटनी ज्यादा पसंद आई.

विदेशी टीम ने किया राजकीय स्कूल का दौरा
विदेशी मीडिया की टीम का गांव के राजकीय मिडिल स्कूल में भारतीय संस्कृति के अनुसार स्वागत किया गया. बच्चों ने तिलक करके विदेशी मेहमानों पर पुष्प वर्षा कीं. इसके बाद विद्यालय का दौरा करने के बाद गांव में कई जगहों पर टीम रुकी. टीम ने गांव में करीब चार घंटे बिताए, बाद में वापस चली गई.

ये भी पढ़ें- गुरुग्रामः BSF में शामिल हुए 106 नए जवान, डीजीपी ने दिलाई शपथ

फोटो जर्नलिस्ट थॉमस के मुताबिक वो फ्रांस के न्यूज चैनल के लिए पिछले चार सालों से भारत में काम कर रहा है. मीडिया रिपोर्टस से पता चला था कि गोदिकां गांव में पंचायत ने ऐसा प्रस्ताव पारित किया है. इसके बाद न्यूज चैनल ने डॉक्यूमेंट्री बनाने के लिए भेजा है.

सिरसा: गोदिकां गांव अंतरराष्ट्रीय मीडिया के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है. गांव ने बेटियों के सम्‍मान के लिए बड़ा फैसला किया और जिसकी वजह से फ्रांस समेत कई देशों में गोदिकां गांव की चर्चा हो रही है. अंतरराष्ट्रीय मीडिया के लिए गांव आकर्षण का केंद्र बन गया है.

'शौचालय वाले घर में होगी बेटियों की शादी'
दरअसल गांव के लोगों ने बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट-एक प्रेम कथा' को देखा तो बड़ा संकल्‍प लिया. ग्रामीणों ने करीब डेढ़ साल पहले फैसला किया कि वो बेटियों की शादी उसी घर में करेंगे जहां शौचालय होगा. ये फैसला दूसरे गांवों के लिए नजीर बन गया है.

वीडियो पर क्लिक कर देखें कि ऐसा क्या किया ग्रामीणों ने जो विदेशी मीडिया डॉक्यूमेंट्री बना रही है.

फ्रांस की टीवी चैनल बना रहा है डॉक्यूमेंट्री
इससे प्रभावित होकर फ्रांस का टीवी चैनल गांव पर डॉक्यूमेंट्री बना रहा है. इस डॉक्यूमेंट्री को चैनल के जरिए 160 देशों में एक साथ प्रसारित किया जाएगा. विदेशी संवाददाता जैन ओटीन, फोटो जर्नलिस्ट थॉमस की तीन सदस्यीय टीम ने बुधवार को गोदिकां गांव में शूटिंग की.

'टॉयलेट-एक प्रेम कथा' से प्रभावित हुआ गांव
टॉयलेट एक प्रेम कथा फिल्म देखने के बाद 8 जून 2018 को ग्राम पंचायत ने प्रस्ताव पारित किया कि हम बेटी की शादी उसी घर में करें जहां शौचालय बना होगा. अब गांव वाले बेटी का रिश्ता तय करने से पहले घर पर शौचालय जरुर देखते हैं, लड़का बाद में. विदेशी मीडिया ने गांव की इस पहल की खूब सराहना की है.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी कर चुक हैं तारीफ
हालांकि ग्रामीणों से बातचीत करते समय भाषा की दिक्कत को टीम के साथ आई दिल्ली की दीपिका और डबवाली से पहुंचे तारीक गोयल ने दूर किया. पंचायत के इस फैसले की तारीफ मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल और कई दिग्‍गज नेता कर चुके हैं. 25 जून 2018 को सीएम ने ट्वीट कर ग्राम पंचायत के इस फैसले का स्वागत गिया था.

'टॉयलेट नहीं होने से ठुकरा दिया रिश्ता'
विदेशी मीडिया के सामने पंचायत सदस्य सुमन ने बताया कि उसका रिश्ता राजस्‍थान के रावतसर में तय हुआ था. उनको पता चला कि ससुराल में टॉयलेट नहीं है, इसलिए उन्होंने रिश्ता तोड़ दिया. 14 जून को राजस्थान के ही मानक टिब्बी गांव से उनके और उनकी छोटी बहन सरोज के लिए रिश्ता आया.

टॉयलेट वाले घर में हुई दो बहनों की शादी
दोनों बहनों का रिश्ता एक ही घर से था, इसलिए रिश्ता पक्का करने से पहले शर्त रखी गई कि अगर घर में टॉयलेट होगा तभी रिश्ता तय किया जाएगा. लड़की के भाई ने ससुराल पक्ष घर जाकर ये कंफर्म किया किया कि वहां टॉयलेट है या नहीं. टॉयलेट कंफर्म होने पर दोनों बहनों की शादी 29 जून को करवाई गई.

सरपंच ने किया विदेशी महमानों का स्वागत
सरपंच धर्मपाल मुंदलिया ने विदेशी मेहमानों को देसी खाने का स्वाद चखाया. विदेशियों को कड़ी, पापड़, काचर की चटनी, आलू-मटर की सब्जी, मिसी रोटी के साथ लस्सी, दही परोसी गई. देसी खाना खाने के बाद विदेशियों ने उपरोक्त व्यंजनों के बारे में पूरी डिटेल जुटाई. उन्हें काचर की चटनी ज्यादा पसंद आई.

विदेशी टीम ने किया राजकीय स्कूल का दौरा
विदेशी मीडिया की टीम का गांव के राजकीय मिडिल स्कूल में भारतीय संस्कृति के अनुसार स्वागत किया गया. बच्चों ने तिलक करके विदेशी मेहमानों पर पुष्प वर्षा कीं. इसके बाद विद्यालय का दौरा करने के बाद गांव में कई जगहों पर टीम रुकी. टीम ने गांव में करीब चार घंटे बिताए, बाद में वापस चली गई.

ये भी पढ़ें- गुरुग्रामः BSF में शामिल हुए 106 नए जवान, डीजीपी ने दिलाई शपथ

फोटो जर्नलिस्ट थॉमस के मुताबिक वो फ्रांस के न्यूज चैनल के लिए पिछले चार सालों से भारत में काम कर रहा है. मीडिया रिपोर्टस से पता चला था कि गोदिकां गांव में पंचायत ने ऐसा प्रस्ताव पारित किया है. इसके बाद न्यूज चैनल ने डॉक्यूमेंट्री बनाने के लिए भेजा है.

Intro:एंकर - सिरसा जिला के गांव गोदिकां की मुहीम को कवर करने के लिए अंतरराष्ट्रीय मीडिया गांव गोदिकां में पहुंचा। दरसअल गांव गोदिकां द्वारा चलाई गई मुहीम ग्रामीण बेटी की शादी उसी घर में करें जहां शौचालय बना हो कवर करने के लिए फ्रांस से पत्रकार पहुंचे है. फ्रांस 24 टीवी चैनल गांव पर डॉक्यूमेंट्री बना रहा है। इसके पीछे बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की अभिनीत हिदी फिल्म टॉयलेट-एक प्रेम कथा को माना जा रहा है। फिल्म से प्रेरित होकर पंचायत ने बेटियों के सम्मान में बड़ा फैसला लिया था। 8 जून 2018 को ग्राम पंचायत ने प्रस्ताव पारित किया था कि ग्रामीण बेटी की शादी उसी घर में करें जहां शौचालय बना हो। पिछले डेढ़ साल से गांव वाले बेटी का रिश्ता तय करने से पहले घर पर शौचालय जरूर देखते हैं।

Body:वीओ - विदेशी संवाददाता जैन ओटीन, फोटो जर्नलिस्ट थामस पर आधारित तीन सदस्यीय टीम गोदिकां गांव में पहुंची। सरपंच धर्मपाल मुंदलिया समेत ग्रामीणों से हुई बातचीत को कैमरे में कैद किया। विदेशी मीडिया ने इस पहल की खूब सराहना की। हालांकि ग्रामीणों से बातचीत करते समय भाषा की दिक्कत को टीम के साथ आई, बता दें, पंचायत के उपरोक्त फैसले की सीएम मनोहर लाल तारीफ कर चुके हैं। 25 जून 2018 को सीएम ने ट्वीट किया था कि ऐसे सुखद निर्णय देश के लिए महत्वपूर्ण हैं। पंचायत सदस्य बोली-ससुराल में टॉयलेट नहीं थी इसलिए मैंने रिश्ता तोड़ दिया.
बाइट - धर्मपाल मुंदलिया,सरपंच
बाइट - सुमन,पंचायत मेंबरConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.