सिरसा: सिरसा की फैशन कैंप गली में बच्चों के कपड़ों की दुकान में आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि दमकल विभाग की गाड़ियों के पहुंचने से पहले ही दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया. गनीमत ये रही कि आग दूसरी दुकानों तक नहीं पहुंची, वरना आग फैलने से बड़ा हादसा हो सकता था.
आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. पीड़ित दुकान मालिक ने बताया कि उसे सुबह पड़ोसियों ने बताया था कि उसकी दुकान से धुआं निकल रहा है. जब वो मौके पर पहुंचा तो देखा कि दुकान आग की लपटों से घिरी थी. दुकान मालिक ने बताया कि तब तक सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ियां भी पहुंच चुकी थी, लेकिन तब तक दुकान का ज्यादातर सामान जल चुका था.
ये भी पढ़िए: गोहाना पुलिस मर्डर केस: चाकू चलाने में एक्सपर्ट था मृतक अमित, छानबीन में मिला आपराधिक रिकॉर्ड
दुकान मालिक ने बताया कि उसे आग लगने से करीब 45 लाख का नुकसान हुआ है, क्योंकि कुछ सामान तो जलकर राख हो गया. वहीं बचा सामान पानी पड़ने से खराब हो गया है. इसके साथ ही दुकान मालिक ने प्रशासन से मदद की गुहार भी लगाई. उसने कहा कि कोरोना काल में जब दुकान का काम बंद पड़ा है तो उस वक्त आग लगने से उसका सारा कारोबार चौपट हो गया है.