सिरसा: कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर किसान लगातार बीजेपी-जेजेपी के नेताओं का विरोध कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि केंद्र सरकार जब तक तीन कृषि कानूनों को वापस नहीं ले लेती. तब तक वो बीजेपी की गठबंधन सरकार और उनके नेताओं का विरोध करते रहेंगे.
ये भी पढ़ें: भिवानी: विधायक अरुण नारंग की पिटाई के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
मंगलवार की शाम उपमुख्यमंत्री बरनाला रोड स्थित पुलिस लाइन से हेलीकाॅप्टर से रवाना हुए. हेलीकाॅप्टर के पुलिस लाइन पहुंचने की सूचना पर किसान भी एकत्रित हो गए. पुलिस की ओर से किसानों को रोकने के लिए दक्ष प्रजापति चैक पर बैरीगेट लगा दिए गए. पंजाब को हरियाणा से जोड़ने वाले मार्ग को रोक दिया.
किसानों ने दुष्यंत चौटाला को दिखाए काले झंडे
जिसके बाद हाथों में काले झंडे लेकर किसानों ने नारेबाजी शुरू कर दी. शाम पांच बजे के बाद उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला दूसरे रास्ते से पहुंचे. पुलिस लाइन में खड़े हेलीकाॅप्टर में सवार हुए और सिरसा से रवाना हो गया. इस दौरान किसान हाथों में काले झंडे लेकर नारेबाजी करते रहे.
ये भी पढ़ें: नूंह में BJP विधायक की पिटाई का विरोध, जलाया पंजाब के CM का पुतला
बीजेपी से समर्थन वापस लेने तक जारी रहेगा विरोध
किसान नेता सुखविंदर सिंह ने कहा कि जब तक उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला बीजेपी सरकार के समर्थन वापस नहीं लेते. उनका विरोध जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री को सिरसा आवास पर तब तक नहीं आना है. जब तक वे बीजेपी से समर्थन वापस नहीं लेते. उनके आने के बाद विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए रोड बंद कर दिए जाते हैं. आम लोगों व दुकानदारों को इससे परेशानी होती है और शहर का शांतिमय माहौल भी खराब होता है.
ये भी पढ़ें:सिरसा में आंगनबाड़ी वर्कर्स ने लघु सचिवालय के बाहर दिया धरना, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
भारी पुलिस बल रही तैनात
हेलीकाॅटर के उड़ान भरने के बाद भी किसानों ने काले झंडे लहराए और नारेबाजी की. इसके बाद प्रदर्शनकारी किसान पक्का मोर्चा स्थित धरना स्थल पर लौट आए. सुरक्षा के दृष्टि से मौके पर डीएसपी आर्यन चैधरी, एसडीएम जयवीर यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.