सिरसा: सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान लगातार धरना प्रदर्शन कर रहा है. किसानों के इन आंदोलन को प्रत्येक वर्ग का सहयोग मिल रहा है. संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज से तीन दिनों के लिए किसानों ने देश के सभी टोल प्लाजा फ्री करने का फैसला लिया है.
उसी के चलते आज सिरसा के हिसार रोड पर बने भावदीन टोल प्लाजा को किसानों ने पर्ची मुक्त करवा रखा है. हजारों की संख्या में किसान भावदीन टोल प्लाजा पर एकत्रित हुए हैं. किसान नेता लखविंदर सिंह विर्क ने बताया कि 25, 26 और 27 दिसम्बर को पूरे भारत में टोल प्लाजा को फ्री करना है. इसके चलते आज भावदीन टोल प्लाजा को फ्री करवाया गया है.
ये भी पढ़ें- कैथल में किसानों ने टोल प्लाजा करवाया फ्री
किसान ने बताया की चाहे कोई भी स्थिति आ जाए किसान पीछे हटने वाला नहीं है. उन्होंने बतााय कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 दिसंबर को मन की बात करेंगे. उस दौरान किसान ढोल, नगाड़े, थालियों के साथ अपनी मन की बात करेंगे.
किसानों बताया कि वे तीन दिनों तक यहीं धरना लगाकर बैठेंगें और आगे की रणनीति हमारे जो संयुक्त किसान मोर्चा निर्णय लेगी उसी के हिसाब से तय की जाएगी.