सिरसा की कपास मंडी में नरमे की बोली बंद होने के बाद किसानों ने डबवाली रोड पर जाम लगा दिया. इसके बाद किसानों ने सरकार और मार्केट कमेटी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. किसानों का कहना था कि वो सुबह से मंडी में फसल लेकर आए हैं, लेकिन बोली नहीं हो रही. मौसम भी बरसात का बना हुआ है. उन्हें नुकसान हो सकता है. इसलिए सड़क पर जाम लगाया गया. किसानों ने कहा कि बोली शुरू होने के बाद ही जाम खोला जाएगा.
किसानों का कहना था कि प्रति क्विंटल नरमा पर आधा किलो काट लगाई जाती है और प्रति ट्रॉली 100 रुपये की पर्ची काटी जाती है. मार्केट कमेटी ने फैक्ट्री मालिकों को काट नहीं काटने व पर्ची नहीं काटने के निर्देश दे रखे हैं, लेकिन फैक्ट्री मालिक मनमानी कर किसानों को परेशान करते हैं. लेबर का कार्य करने वाले मजदूरों को भी भुगतान नहीं दिया जा रहा. किसानों ने रोड जाम करने की सूचना पर मार्केट कमेटी सचिव वीरेंद्र मेहता मौके पर पहुंचे.
उन्होंने किसानों को समस्या के समाधान का आश्वासन दिया और दोपहर तक बोली शुरू करवाने की बात कही. इसके बाद जाम खोल दिया गया. किसान गुरदेव सिंह ने बताया कि मार्केट कमेटी के आदेशों की पालना नहीं हो रही. फैक्ट्री मालिक मनमानी कर किसानों को परेशान कर रहे हैं. विरोध जताने पर बोली बंद करवा दी गई. इसी के चलते जाम लगाया गया है. जब तक समस्या का समाधान नहीं होता और बोली नहीं शुरू होती रोड जाम रहेगा.
मार्केट कमेटी सचिव वीरेंद्र मेहता ने बताया कि किसानों को समझा दिया गया है. कमेटी बनाकर समस्या का समाधान करवा दिया जाएगा और दोपहर तक बोली भी शुरू करवा दी जाएगी. जिसके बाद किसानों ने जाम खोल दिया.