ETV Bharat / state

Farmers Protest in Sirsa: मुआवजा राशि ना मिलने पर किसानों ने लघु सचिवालय के बाहर किया प्रदर्शन - किसानों का आंदोलन

मुआवजा राशि न मिलने से किसानों में भारी नाराजगी देखी गई. किसानों ने मुआवजा राशि की मांग को लेकर लघु सचिवालय के गेट के बाहर प्रदर्शन (farmers protest in sirsa) किया और अपनी मांगों पर अड़ गए.पढ़ें पूरी खबर

Demonstration of farmers outside the mini secretariat
लघु सचिवालय के बाहर किसानों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 6, 2022, 3:17 PM IST

सिरसा: फसलों का मुआवजा न मिलने से किसानों में भारी नाराजगी सामने आई है. मुआवजे की मांग को लेकर किसान (farmers protest in sirsa) एक बार फिर डीसी ऑफिस पहुंचे. डीसी कार्यालय पहुंचते ही लघु सचिवालय के गेट पर ही किसानों को कर्मचारियों द्वारा रोक दिया गया. इतना ही नहीं गेट पर लॉक लगा दिया गया और पुलिस बल व प्रशासन के सुरक्षा कर्मियों ने किसानों को अंदर जाने नहीं दिया. इससे किसान आक्रोशित हो गए जिसके चलते किसानों ने जमकर प्रदर्शन किया और लघु सचिवालय के गेट के बाहर उग्र हो गए.

किसानों ने रोष व्यक्त करते हुए डीसी से मिलने की पुन: बात कही लेकिन पुलिस बल राजी न हुआ. इसके बाद किसान दरी बिछाकर लघु सचिवालय के बाहर बैठ गए और सीधे तौर पर कहा कि अगर हम अंदर नहीं जा सकते,तो कोई बाहर नहीं आ पायेगा. मुआवजा राशि की मांग के साथ ही किसानों ने कहा कि किसानों को हुए भारी नुकसान को लेकर कृषि मंत्री ने आश्वाशन दिया था लेकिन अभी तक मुआवजा राशि उन्हें नहीं दी गई है. मीडिया से बातचीत में किसान नेता प्रहलाद सिंह भारूखेडा ने कहा कि किसान बर्बाद फसल का मुआवजा लेने आए थे.

उन्होने कहा है कि किसानों द्वारा जनवरी में 21 दिनों के लिए धरना किया गया था. उस समय कृषि मंत्री ने कहा था कि मार्च माह तक किसानों के खातों में मुआवजा राशि डाल दी जायेगी लेकिन अब जून आ गया है और अभी तक मुआवजा राशि खातों में नहीं आई है. किसान नेता ने कहा कि हम सिर्फ प्रशासनिक अधिकारियों से मिलने आए है लेकिन हमें गेट पर ही रोक दिया गया. हम कोई आतंकवादी हैं क्या? किसानों में आक्रोश है. प्रशासन व सरकार किसानों को बेवजह तंग कर रही है. इसलिए हमने यहां धरना शुरू कर दिया है. हम डीसी से मिलना चाहते है लेकिन मिलने नहीं दिया जा रहा. इसलिए हमने यहां पर पक्का टेंट लगाने जा रहे हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

सिरसा: फसलों का मुआवजा न मिलने से किसानों में भारी नाराजगी सामने आई है. मुआवजे की मांग को लेकर किसान (farmers protest in sirsa) एक बार फिर डीसी ऑफिस पहुंचे. डीसी कार्यालय पहुंचते ही लघु सचिवालय के गेट पर ही किसानों को कर्मचारियों द्वारा रोक दिया गया. इतना ही नहीं गेट पर लॉक लगा दिया गया और पुलिस बल व प्रशासन के सुरक्षा कर्मियों ने किसानों को अंदर जाने नहीं दिया. इससे किसान आक्रोशित हो गए जिसके चलते किसानों ने जमकर प्रदर्शन किया और लघु सचिवालय के गेट के बाहर उग्र हो गए.

किसानों ने रोष व्यक्त करते हुए डीसी से मिलने की पुन: बात कही लेकिन पुलिस बल राजी न हुआ. इसके बाद किसान दरी बिछाकर लघु सचिवालय के बाहर बैठ गए और सीधे तौर पर कहा कि अगर हम अंदर नहीं जा सकते,तो कोई बाहर नहीं आ पायेगा. मुआवजा राशि की मांग के साथ ही किसानों ने कहा कि किसानों को हुए भारी नुकसान को लेकर कृषि मंत्री ने आश्वाशन दिया था लेकिन अभी तक मुआवजा राशि उन्हें नहीं दी गई है. मीडिया से बातचीत में किसान नेता प्रहलाद सिंह भारूखेडा ने कहा कि किसान बर्बाद फसल का मुआवजा लेने आए थे.

उन्होने कहा है कि किसानों द्वारा जनवरी में 21 दिनों के लिए धरना किया गया था. उस समय कृषि मंत्री ने कहा था कि मार्च माह तक किसानों के खातों में मुआवजा राशि डाल दी जायेगी लेकिन अब जून आ गया है और अभी तक मुआवजा राशि खातों में नहीं आई है. किसान नेता ने कहा कि हम सिर्फ प्रशासनिक अधिकारियों से मिलने आए है लेकिन हमें गेट पर ही रोक दिया गया. हम कोई आतंकवादी हैं क्या? किसानों में आक्रोश है. प्रशासन व सरकार किसानों को बेवजह तंग कर रही है. इसलिए हमने यहां धरना शुरू कर दिया है. हम डीसी से मिलना चाहते है लेकिन मिलने नहीं दिया जा रहा. इसलिए हमने यहां पर पक्का टेंट लगाने जा रहे हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.