सिरसा: ओलावृष्टि और बेमौसम बरसात से खराब हुई फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर सिरसा के विभिन्न गांव के किसानों ने लघु सचिवालय पर धरना दिया. किसानों ने सरकार से तुरंत मुआवजा दिए जाने की मांग की. किसानों ने कहा कि सिरसा जिला के करीब 26 गांव में ओलावृष्टि से भारी नुकसान हुआ है. किसानों ने मांग की कि 50 हजार रुपये प्रति एकड़ से सरकार मुआवजा जारी करे, साथ ही सरकार इसके लिए जल्दी से जल्दी विशेष गिरदावरी के निर्देश दे.
धरने पर किसान
किसान नेता विकल पचार का कहना है कि सिरसा जिला में ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान हुआ है. विशेषकर सरसों और गेहूं की फसल लगभग 80 प्रतिशत तक नष्ट हो गई है. सिरसा के 26 से ज्यादा गावों के किसानों की फसल प्रभावित हुई है.
सरकार दोगली नीति अपना रही है. जब पराली जलाने की बात आती है तो सैटेलाइट से सर्वे करने की बात की जाती है लेकिन अब जब फसलें बर्बाद होती है तो सेटेलाइट का प्रयोग क्यों नहीं करते?
ये भी पढ़िए: CORONA से डरने की नहीं जागरुक होने की जरुरत-दुष्यंत चौटाला
किसानों ने की गिरदावरी की मांग
किसानों ने सरकार से मांग की है कि किसानों की बर्बाद हुई फसलों की सैटेलाइट और सरकारी अधिकारियों के माध्यम से विशेष गिरदावरी शीघ्र करवाए. उन्होंने मांग कि बर्बाद हुई फसलों का किसानों के लिए शीघ्र मुआवजा जारी करे.
2019 की खरीफ की फसल का बीमा क्लेम भी किसानों को नहीं मिला है. सरसों की सरकारी खरीद सरकार नहीं कर रही है. किसानों ने सरकारी खरीद शुरू करने की मांग उठाई.
ये भी पढ़ें- CORONA EFFECT: हरियाणा के सभी जेलों में नए कैदियों को अलग रखा जाएगा