सिरसा: साल 2020 में बारिश से खराब हुई कपास की फसल के मुआवजे के लिए किसानों का प्रदर्शन जारी है. सिरसा लघु सचिवालय पर किसानों ने पक्का मोर्चा डाल दिया है. बुधवार को किसान लघु सचिवालय से पैदल मार्च करते हुए सिरसा के भूममन शाह चौक पर पहुंचे और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के आवास के बाहर पुतला फूंकने की जिद पर अड़ गए. किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात रहा.
पुलिस ने बैरिगेड्स लगाकर किसानों को रोकने की कोशिश की. इस दौरान किसानों ने बैरिगेट्स तोड़ने की कोशिश की. जिससे वहां माहौल तनावपूर्ण हो गया. इस दौरान किसानों और पुलिसकर्मियों के बीच धक्कामुक्की हुई. काफी धक्का मुक्की के बाद किसान बैरिगेट्स के दूसरी तरफ डिप्टी सीएम के आवास वाली साइड पुतला फूंकने पर राजी हो गए, लेकिन किसानों का ये कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती. तब तक उनका ये पक्का मोर्चा जारी रहेगा.
उन्होंने कहा कि आने वाली 4 और 5 फरवरी को संयुक्त किसान मोर्चा के कई बड़े नेता सिरसा पहुंचेगे. जिसके बाद एक बड़ी सभा का आयोजन किया जाएगा. भारतीय किसान एकता के प्रदेश अध्यक्ष लखविंदर सिंह ने कहा कि तीसरे दिन भी उनका पक्का मोर्चा लगातार जारी है. उनकी मुख्य मांग 2020 की मुआवजा राशि है, जो कि तीन साल बीत जाने के बाद भी नहीं मिली है. तीन दिनों से वो पक्का मोर्चा लगाकर बैठे हैं, लेकिन कोई भी अधिकारी उनसे बातचीत के लिए नहीं आया. इसलिए आज मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री का संयुक्त रूप से पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया गया है.