सिरसा: लघु सचिवालय के बाहर मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में किसानों का विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. बताया जा रहा है कि बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल को लघु सचिवालय में सरकार के 1 साल पूरा होने पर सरल केंद्र का शिलान्यास करने के लिए आना था. इस बात का पता लगने के बाद किसान काले झंडे लेकर लघु सचिवालय पहुंच गए, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस बल ने किसानों को लघु सचिवालय में प्रवेश नहीं करने दिया.
किसान नेता ने बताया कि बीजेपी और जेजेपी नेता जहां भी जाएंगे. किसान उनको काले झंडे लेकर विरोध करेंगे. उन्होंने कहा कि हमें पता लगा है कि सुनीता दुग्गल ई-दिशा केंद्र में आ रही हैं. किसान काले झंडे लेकर उनका स्वागत करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस से अनुरोध है कि उन्हें सुनीता दुग्गल से मिलने दिया जाए.
बता दें कि, प्रदेशभर में कृषि कानून को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. किसानों की मांग है कि जब तक कृषि कानून को वापस नहीं लिया जाएगा तब तक उनका विरोध प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें: बल्लभगढ़ में लड़की की दिनदहाडे हत्या के बाद प्रदर्शन, धरने पर बैठा परिवार