ETV Bharat / state

सिरसा की मार्केट कमेटी में किसानों ने दिया धरना, अब सरकार के इस फैसले पर जताई नाराजगी

सरकार द्वारा किए गए शनिवार और रविवार फसल खरीद बंद करने के फैसले से किसान नाराज है. किसानों का कहना है गेंहू 15 से 20 दिन का सीजन होता है और उसमें भी सरकार ने छुट्टी कर दी जोकि गलत.

Sirsa market committee Farmers protest
सिरसा की मार्केट कमेटी में किसानों ने दिया धरना, अब सरकार के इस फैसले पर जताई नाराजगी
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 9:47 PM IST

सिरसा: मंडी में फसल उठान न होने की वजह से शनिवार और रविवार को फसल खरीद बंद कर दी गई है जिसके विरोध स्वरूप रविवार को किसानों ने सिरसा के जनता भवन रोड पर बने मार्किट कमेटी के दफ्तर में धरना दिया. किसानों मार्केट कमेटी में ही दरी बिछाकर बेठ गए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे.

किसानों का कहना है की दो दिनों से मंडी में फसल खरीद नहीं हो रही है जिसका हमें बहुत नुकसान हो रहा है. साथ ही मार्किट कमेटी में हेल्प डेस्क बन्द होने को लेकर भी किसानों ने रोष जताया. उन्होंने कहा कि यहां हेल्प डेस्क को बन्द कर रखा है और कोई भी कर्मचारी नहीं बैठा है. अब ऐसी स्थिति में यदि किसी किसान या फिर लेबर को कोई समस्या हो तो वो कहां जाएगा.

सिरसा की मार्केट कमेटी में किसानों ने दिया धरना, अब सरकार के इस फैसले पर जताई नाराजगी

ये भी पढ़ें: अबतक हरियाणा सरकार ने खरीदी 50 लाख से ज्यादा टन गेंहू, इतने किसानों को मिली पेमेंट

किसानों ने कहा कि जमीनदार को कूपन और बारदाना दोनों ही नहीं दिए जा रहे हैं लेकिन पूंडरी में अम्बानी, अडानी की फैक्टरियों में ट्रालियां जा रही है. उन्होंने कहा कि गेंहू 15 से 20 दिन का सीजन होता है और उसमें भी सरकार ने शनिवार व रविवार की छुट्टी कर दी है.

ये भी पढ़ें: गेहूं से अटी पड़ी है पानीपत अनाज मंडी, नहीं हो रहा उठान

किसानों ने कहा कि कभी भी बारिश हो जाती है और साथ ही गर्मी भी बढ़ रही है अब इस स्थिति में किसान को फसल खराब होने का डर लग रहता है. उन्होंने कहा कि खेतों से फसल यहां लाने और हमें ट्राली का किराया देना पड़ता है और सरकार के इस फैसले से हमारी और नुकसान होगा.

सिरसा: मंडी में फसल उठान न होने की वजह से शनिवार और रविवार को फसल खरीद बंद कर दी गई है जिसके विरोध स्वरूप रविवार को किसानों ने सिरसा के जनता भवन रोड पर बने मार्किट कमेटी के दफ्तर में धरना दिया. किसानों मार्केट कमेटी में ही दरी बिछाकर बेठ गए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे.

किसानों का कहना है की दो दिनों से मंडी में फसल खरीद नहीं हो रही है जिसका हमें बहुत नुकसान हो रहा है. साथ ही मार्किट कमेटी में हेल्प डेस्क बन्द होने को लेकर भी किसानों ने रोष जताया. उन्होंने कहा कि यहां हेल्प डेस्क को बन्द कर रखा है और कोई भी कर्मचारी नहीं बैठा है. अब ऐसी स्थिति में यदि किसी किसान या फिर लेबर को कोई समस्या हो तो वो कहां जाएगा.

सिरसा की मार्केट कमेटी में किसानों ने दिया धरना, अब सरकार के इस फैसले पर जताई नाराजगी

ये भी पढ़ें: अबतक हरियाणा सरकार ने खरीदी 50 लाख से ज्यादा टन गेंहू, इतने किसानों को मिली पेमेंट

किसानों ने कहा कि जमीनदार को कूपन और बारदाना दोनों ही नहीं दिए जा रहे हैं लेकिन पूंडरी में अम्बानी, अडानी की फैक्टरियों में ट्रालियां जा रही है. उन्होंने कहा कि गेंहू 15 से 20 दिन का सीजन होता है और उसमें भी सरकार ने शनिवार व रविवार की छुट्टी कर दी है.

ये भी पढ़ें: गेहूं से अटी पड़ी है पानीपत अनाज मंडी, नहीं हो रहा उठान

किसानों ने कहा कि कभी भी बारिश हो जाती है और साथ ही गर्मी भी बढ़ रही है अब इस स्थिति में किसान को फसल खराब होने का डर लग रहता है. उन्होंने कहा कि खेतों से फसल यहां लाने और हमें ट्राली का किराया देना पड़ता है और सरकार के इस फैसले से हमारी और नुकसान होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.