ETV Bharat / state

सिरसा में किसानों की महापंचायत, इन मांगों को लेकर दी फिर से आंदोलन की चेतावनी - भगत सिंह स्टेडियम सिरसा

सिरसा के भगत सिंह स्टेडियम में किसान महापंचायत (farmers mahapanchayat in sirsa) का आयोजन किया गया. इस महापंचायत में सैकड़ों की संख्या में किसानों ने हिस्सा लिया.

farmers mahapanchayat in sirsa
farmers mahapanchayat in sirsa
author img

By

Published : May 2, 2022, 6:00 PM IST

सिरसा: सोमवार को सिरसा के भगत सिंह स्टेडियम में किसान महापंचायत (farmers mahapanchayat in sirsa) का आयोजन किया गया. इस महापंचायत में सैकड़ों की संख्या में किसानों ने हिस्सा लिया. किसानों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार जल्द से जल्द किसानों पर दर्ज मुकदमों को वापस ले. नहीं तो किसान फिर से बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे.

किसान नेता रवि आजाद ने कहा कि जब किसान आंदोलन की समाप्ति की घोषणा हुई, तो उस समय केंद्र और राज्य दोनों सरकारों ने किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की बात हुई थी, लेकिन अभी तक सिरसा में किसानों पर दर्ज देशद्रोह का मुकदमा रद्द नहीं हुआ है. इसके अलावा 28 और 29 मार्च को राष्ट्रव्यापी हड़ताल के दौरान भारतीय किसान एकता प्रधान पर भी मुकदमा दर्ज किया गया था, जो अभी तक वापस नहीं लिया गया.

रवि ने कहा कि इसी मुद्दे को लेकर सिरसा के भगत सिंह स्टेडियम (bhagat singh stadium sirsa) में महापंचायत रखी गई है. किसान नेता ने कहा कि केवल वही एफआईआर वापस हुई हैं, जो केवल थानों में थी. जो मामले कोर्ट में चले गए, सरकार उनपर कोई कार्रवाई नहीं कर रही. उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस किए जाए. नहीं तो वो फिर से आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएंगे.

किसान नेता रवि आजाद ने कहा कि तूड़ी किसान की है और उसे सरकार रोक रही है. क्योंकि राजस्थान में तूड़ी हरियाणा और पंजाब से जाती है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिजली की भरी किल्ल्त है. क्योंकि इन्होंने पावर प्लांट बंद कर दिए और अडानी से समझौता कर लिया, लेकिन आज अडानी इन्हें बिजली देने से मना कर रहा है. 24 घंटे बिजली देने के सरकार के दावे फेल होते नज़र आ रहे हैं. पहले केवल ग्रामीण क्षेत्र में ही बिजली कट थे, लेकिन अब तो शहर में भी बिजली कट से बुरा हाल है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

सिरसा: सोमवार को सिरसा के भगत सिंह स्टेडियम में किसान महापंचायत (farmers mahapanchayat in sirsa) का आयोजन किया गया. इस महापंचायत में सैकड़ों की संख्या में किसानों ने हिस्सा लिया. किसानों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार जल्द से जल्द किसानों पर दर्ज मुकदमों को वापस ले. नहीं तो किसान फिर से बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे.

किसान नेता रवि आजाद ने कहा कि जब किसान आंदोलन की समाप्ति की घोषणा हुई, तो उस समय केंद्र और राज्य दोनों सरकारों ने किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की बात हुई थी, लेकिन अभी तक सिरसा में किसानों पर दर्ज देशद्रोह का मुकदमा रद्द नहीं हुआ है. इसके अलावा 28 और 29 मार्च को राष्ट्रव्यापी हड़ताल के दौरान भारतीय किसान एकता प्रधान पर भी मुकदमा दर्ज किया गया था, जो अभी तक वापस नहीं लिया गया.

रवि ने कहा कि इसी मुद्दे को लेकर सिरसा के भगत सिंह स्टेडियम (bhagat singh stadium sirsa) में महापंचायत रखी गई है. किसान नेता ने कहा कि केवल वही एफआईआर वापस हुई हैं, जो केवल थानों में थी. जो मामले कोर्ट में चले गए, सरकार उनपर कोई कार्रवाई नहीं कर रही. उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस किए जाए. नहीं तो वो फिर से आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएंगे.

किसान नेता रवि आजाद ने कहा कि तूड़ी किसान की है और उसे सरकार रोक रही है. क्योंकि राजस्थान में तूड़ी हरियाणा और पंजाब से जाती है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिजली की भरी किल्ल्त है. क्योंकि इन्होंने पावर प्लांट बंद कर दिए और अडानी से समझौता कर लिया, लेकिन आज अडानी इन्हें बिजली देने से मना कर रहा है. 24 घंटे बिजली देने के सरकार के दावे फेल होते नज़र आ रहे हैं. पहले केवल ग्रामीण क्षेत्र में ही बिजली कट थे, लेकिन अब तो शहर में भी बिजली कट से बुरा हाल है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.