सिरसा: शहर के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में किसानों का धरना लंबे समय से चल रहा है. गुरुवार को फिर सिरसा के पक्का मोर्चा से किसान दिल्ली की ओर रवाना हुए हैं. जिसमें लगभग 15 से 20 ट्रैक्टर-ट्राली और गाड़ियां थी और जो किसान दिल्ली में पहले से धरना लगाकर बैठें है उनके लिए राशन का सामान भी भेजा गया है.
किसान नेता गुरप्रीत सिंह गिल ने बताया की हमारा धरना पिछले काफी समय से सिरसा के पक्का मोर्चा पर चल रहा है. आज से 2-3 दिन पहले भी हमारे किसान भाई दिल्ली की ओर रवाना हुए हैं और आज हम भी दिल्ली की ओर रवाना हो रहे हैं.
ये भी पढे़ं- द ग्रेट खली का किसानों को समर्थन, बोले- नहीं मानी मांग तो धरने में हो जाऊंगा शामिल
किसान नेता ने बताया आज बहुत सी संख्या में ट्रैक्टर-ट्राली ओर गाड़ियां दिल्ली की ओर कूच करेंगे और हमारे किसान भाई जो दिल्ली बैठे हैं उनका साथ देंगे. किसान नेता ने कहा कि जब तक सरकार काले कानूनों को वापस नहीं लेती उनका धरना जारी रहेगा.