सिरसा: बरनाला रोड स्थित लघु सचिवालय में किसानों ने खराब हुई फसल के मुआवजे को लेकर उपायुक्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा. किसानों ने कहा कि बारिश की वजह से 2020-21 खरीफ की फसल का नुकसान हुआ था. जिसके मुआवजे को लेकर उन्होंने पीएम मोदी के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है.
किसान नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सरकार ने किसानों को लूटने के लिए बनाई है. क्योंकि किसानों का इसका कोई फायदा नहीं मिला है. साल 2020-21 में बारिश की वजह से खराब हुई फसल का मुआवजा उन्हें अभी तक नहीं मिला है.
ये भी पढ़ें- सिरसा में किसान संगठन ने की बैठक, किसानों पर दर्ज केस वापस लेने की मांग की
ज्ञापन लेने के बाद उपपयुक्त ने किसानों को आश्वासन दिया कि उनकी मांग को उच्च अधिकारियों और पीएम तक पहुंचाया जाएगा. किसानों का कहना है कि सरकार ने किसानों को मुआवजे के तौर पर 7 हजार से 9500 रुपये देने का एलान किया था. लेकिन अभी तक किसानों के पास कोई राशि नहीं आई है.