सिरसा: कृषि कानून के विरोध में किसानों का प्रदर्शन जारी है. हरियाणा के जिलों में भी बीजेपी और जेजेपी के नेताओं का विरोध हो रहा है. शुक्रवार को सिरसा में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर का कार्यक्रम है. किसानों ने फैसला किया है कि वो कृषि मंत्री के कार्यक्रम का विरोध करेंगे.
सिरसा के जनता भवन में हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने शिरकत करना है, तो किसानों ने वार्निंग देते हुए कहा कि कल शिक्षा मंत्री का प्रोग्राम होने जा रहा है. उसका किसान वर्ग बढ़ चढ़कर विरोध करेगा.
ये भी पढ़ें- पानीपत में बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, सैलजा ने संभाला मोर्चा
किसान नेता प्रह्लाद सिंह भारूखेड़ा ने कहा कि कल सिरसा के जनता भवन में हरियाणा शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर व बीजेपी के अन्य नेताओं ने एक कार्यक्रम में शिकरत करनी है. किसानों द्वारा उनका विरोध किया जाएगा. उन्होंने कहा कि गांव-गांव से बड़ी संख्या में किसान एकत्रित होंगे और बीजेपी के कार्यक्रम का विरोध करेंगे. किसान नेता ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा ने फैसला किया है.